उत्तराखंड

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलवामा हमले के शहीदों के परिजनों को दिया सम्मान

cm trivendra singh rawat मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलवामा हमले के शहीदों के परिजनों को दिया सम्मान

एजेंसी, देहरादून। उत्त्राखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिनेंद्र सिंह रावत ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 480वीं जयंती शौर्य दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों के परिजनों को शॉल और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। युवाओं ने रक्तदान भी किया। गुरुवार को आईएसबीटी स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थल पर हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप सच्चे देशभक्त थे।
उन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति दी। आज के युवाओं को उनके विचार आत्मसात करने की जरूरत है। उन्होंने कार्यक्रम में रक्तदान करने वाले युवाओं की सराहना की। कहा कि रक्तदान सबसे पुण्य का काम है, यह भी देश की सेवा जैसा काम है। रक्तदान से जरूरतमंद लोगों का जीवन बचता है। भाजपा महानगर अध्यक्ष विनय गोयल और विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.पीपी ध्यानी ने भी महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला। मंच के अध्यक्ष रतन सिंह चौहान ने कहा कि महाराणा प्रताप की जयंती प्रत्येक वर्ष शौर्य दिवस के रूप में मनाई जाएगी।
अब हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन कराया जाएगा। इस मौके पर पुलवामा हमले में शहीद हुए मेजर चित्रेश बिष्ट के पिता एसएस बिष्ट और एएसआई मोहनलाल रतूड़ी की पत्नी सरिता देवी को सीएम त्रिवेंद्र रावत ने शॉल और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। रक्तदान शिविर का आयोजन महंत इंदिरेश अस्पताल के सहयोग से किया गया। मंच के गजेंद्र चौहान, योगेंद्र पुंडीर, दीपक सोम, सविता चौहान, मुकेश चौहान, सचिन चौहान, अनुज शर्मा, अवधेश चौहान, विजय जोशी, मनोहर लाल, डॉक्टर ललित चौहान, डॉक्टर वतन सिंह चौहान, प्रदीप अरोड़ा, आदित्य चौहान, पवन कुमार, मनोज चौहान, विकास कुमार आदि मौजूद रहे।

Related posts

उत्तराखण्ड का भ्रमण करेंगे सेशल्स देश के राष्ट्रपति, सुरक्षा को लेकर कड़े इंतेजाम

mohini kushwaha

उत्पल कुमार सिंह और यूपी के प्रमुख सचिव राजीव कुमार के बीच परिसंपत्तियों और आस्तियों के बटवारे को लेकर बैठक

Rani Naqvi

आज शपथ लेंगे उत्तराखण्ड के नवनिर्वाचित विधायकों

kumari ashu