featured छत्तीसगढ़ हेल्थ

Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में मिले 1,292 नए कोरोना मरीज, 14 मरीजों की हुई मौत

corona virus 1619299579 Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में मिले 1,292 नए कोरोना मरीज, 14 मरीजों की हुई मौत

Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना के आकड़ा में बढ़ोतरी लगातार हो रही है। राज्य में बीते 24 घंटें में कोरोना वायरस के 1,292 नये मामले सामने आए है। वहीं, 24 घंटों में 14 मरीजों की जान गई है।

ये भी पढ़ें :-

UP Election 2022: यूपी के लिए बीजेपी का ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ जारी, नया चुनावी गाना भी किया लॉन्च

राज्य में मृतकों का आंकड़ा 13,951
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11,40,467 हो गई। वहीं, राज्य में मृतकों का आंकड़ा 13,951 हो गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि संक्रमण दर घटकर 3.46 फीसद रह गयी जो रविवार को 4.62 फीसदी थी।

राज्य में एक्टिव केस 13,706
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार सोमवार को 122 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 4,058 लोगों ने घरों में पृथकवास पूरा किया। अब तक 11,12,810 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में 13,706 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में दिन में 37,372 नमूनों की जांच हुई और 1,65,24,806 परीक्षण किये जा चुके हैं।

जिलों में मिले कोरोना केस
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को राज्य में कुल टेस्ट 37,372 हुई है, जिसमें से संक्रमण के 1,292 नए मामले आए हैं। इनमें रायपुर से 157, दुर्ग से 132, राजनांदगांव से 73, बालोद से 38, बेमेतरा से 33, कबीरधाम से 69, धमतरी से 73, बलौदाबाजार से 24, महासमुंद से 23, गरियाबंद से 17, बिलासपुर से 63, रायगढ़ से 39, कोरबा से 39, जांजगीर-चांपा से 16, मुंगेली से 83, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 16, सरगुजा से 25, कोरिया से 27, सूरजपुर से 92, बलरामपुर से 43, जशपुर से 8, बस्तर से 30, कोंडागांव से 16, दंतेवाड़ा से 13, सुकमा से 4, कांकेर से 46, नारायणपुर से 76 और बीजापुर से 17 नए कोरोना मामले सामने आए है.राज्य में 13,706 मरीज उपचाराधीन हैं।

Related posts

मां राबड़ी देवी से मिलने पहुंचे तेज प्रताप यादव, कहा- मेरी लड़ाई में अब मेरी मां भी साथ हैं

Ankit Tripathi

Delhi News: जामिया नगर की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में लगी आग, दर्जनों गाड़ियां जल कर राख

Rahul

नोएडाः ‘घर बसा नहीं और लुटेरे पहले आ गए’, NIAL के नाम पर 500 करोड़ का फर्जी टेंडर जारी

Shailendra Singh