देश featured बिहार राज्य

मां राबड़ी देवी से मिलने पहुंचे तेज प्रताप यादव, कहा- मेरी लड़ाई में अब मेरी मां भी साथ हैं

Untitled मां राबड़ी देवी से मिलने पहुंचे तेज प्रताप यादव, कहा- मेरी लड़ाई में अब मेरी मां भी साथ हैं

नई दिल्ली: इन दिनों देश के सबसे बडे राजनीतिक परिवार यानि लालू यादव के परिवार में सब कुछ सही नहीं चल रहा. वहीं लालू यादव चारा घोटाला की सजा काट रहे हैं. लालू यादव बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने सारे गिले शिकवे भूलकर मंगलवार को नए साल पर अपनी मां राबड़ी देवी से मुलाकात की.

मां राबड़ी देवी से मिलने पहुंचे तेज प्रताप यादव, कहा- मेरी लड़ाई में अब मेरी मां भी साथ हैं
मां राबड़ी देवी से मिलने पहुंचे तेज प्रताप यादव, कहा- मेरी लड़ाई में अब मेरी मां भी साथ हैं

मां से मिलकर भावुक हुए तेज प्रताप

नए साल पर तेजप्रताप यादव ने मां का आशर्वीद लिया. तेजप्रताप यादव अपनी मां राबड़ी देवी से मुलाकात कर भावुक हो गए.  मीडिया से बात हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि मां तो मां होती है. साथ ही पत्नी से तलाक की अर्जी पर उन्होंने कहा कि मैं अपनी लड़ाई लड़ता रहूंगा उसके साथ ही आज मां ने भी कहा है कि मैं तुम्हारे साथ हूं.

सीएम नीतीश को दी बधाई 

तेजप्रताप यादव से मुलाकात के बाद राबड़ी देवी भी भावुक हो गईं. इसके साथ ही तेजप्रताप यादव ने अपने अंदाज में सीएम नीतीश कुमार को भी बधाई दी. मीडिया के सामने ही तेजप्रताप ने कहा कि चाचा सुन रहे हैं ना मेरी तरफ से आपको नए साल की शुभकामनाएं.

बिहारः तेजप्रताप यादव के जनता दरबार में परियाद लेकर पहुंची JDU कार्यकर्ता

पत्नी से तलाक की अर्जी डाल चुके हैं तेज प्रताप

आपको बता दें कि तेजप्रताप ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने के लिए अदालत में एक अर्जी दाखिल की थी. वहीं इस अर्जी के बाद लालू का परिवार एक बार फिर मुश्किलों में दिखा. सभी लोग तेज प्रताप को मनाने लगे. लेकिन तेजप्रताप ने साफतौर पर इसे मानने से मना कर दिया. और उसके बाद तेजप्रताप लगभग ड़ेढ़ महीनें तक घर से नदारद रहे.

सरकार राजनीतिक फायदे के लिए CBI का दुरुपयोग कर रही है: तेज प्रताप

Related posts

गिलानी को आई जम्हूरियत की याद, ‘भारत की प्रगति-विकास चाहते हैं’

Pradeep sharma

LIVE: किसानों के मंच से दहाड़े राहुल कहा,पीएम बदलना पड़े तो बदलों !

mahesh yadav

PM ने देशवासियों को दी धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामनाएं एवं बधाई

mahesh yadav