featured देश

छत्तीसगढ़ःस्मार्ट क्लास में कक्षा पांचवी का छात्र ने सुनाए 32 तक पहाड़े,कलेक्टर ने की तारीफ

स्मार्ट क्लास छत्तीसगढ़ःस्मार्ट क्लास में कक्षा पांचवी का छात्र ने सुनाए 32 तक पहाड़े,कलेक्टर ने की तारीफ

छत्तीसगढ़ःकबीरधाम जिले में प्राइमरी स्कूल की शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए जिले के प्रत्येक स्कूलों में स्मार्ट क्लास शुरू की गई है।आपको बता दें कि स्मार्ट क्लास में पढ़ाई के बाद अब उनके सकारात्मक परिणाम भी आने शुरू हो गए है। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के समक्ष सहसपुर लोहारा जनपद के कक्षा पांचवी के छात्र धनराज साहू ने 27 से लेकर 32 तक फर्राटेदार शैली में बिना रूके पहाड़ा सुनाया।

 

स्मार्ट क्लास छत्तीसगढ़ःस्मार्ट क्लास में कक्षा पांचवी का छात्र ने सुनाए 32 तक पहाड़े,कलेक्टर ने की तारीफ
छत्तीसगढ़ःस्मार्ट क्लास में कक्षा पांचवी का छात्र ने सुनाए 32 तक पहाड़े,कलेक्टर ने की तारीफ

इसे भी पढ़ेः अब यूपी में होगी प्राइवेट स्कूलों में फर्जी मार्कशीट से नौकरी पाए शिक्षकों की छूट्टी

धनराज साहू ही नहीं बल्कि उस कक्षा के सभी छात्र-छात्राएं पढने-खिलने में अव्वल हैं

कक्षा पांचवी का यह छात्र गौरमाटी के प्राथमिक स्कूल में संचालित स्मार्ट क्लास का छात्र है। स्मार्ट क्लास में सिर्फ धनराज साहू ही नहीं बल्कि उस कक्षा के सभी छात्र-छात्राएं पढने-खिलने में अव्वल है।डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने शुक्रवार को सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के ग्राम गौरमाटी के प्राथमिक स्कूल और नवीन हाईस्कूल का औचक निरीक्षण किया।

इसे भी पढ़ेः  बोरे में मिली सरकारी स्कूल की किताबें

शिक्षिका कक्षा पांचवी के स्मार्ट क्लास में बच्चों को एलएटी टीवी के माध्यम से पढ़ा रही ही

निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका कक्षा पांचवी के स्मार्ट क्लास में बच्चों को एलसीडी टीवी के माध्यम से पढ़ा रही ही। कलेक्टर के साथ जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी कुंदन कुमार एवं जिला शिक्षा अधिकारी धु्रव ने भी स्मार्ट क्लास का अवलोकन किया।कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कक्षा पांचवी के स्मार्ट क्लास का मुल्यांकन किया और बच्चों को हिन्दी, गणित और अंग्रेजी पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी ली। उन्होने बच्चों से पूछा कि इस क्लास में सबसे ज्यादा अंक तक पहाड़ा किसे याद है।  क्लास के अंतिम छोर में बैठे धनराज साहू ने अपना हाथ उठाकर बताया कि वह 32 तक बिना रूके पहाड़ा सुना सकता है।

कलेक्टर ने कक्षा पांचवीं के सभी बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि गौरमाटी के बच्चें बहुत होनहार हैं

धनराज ने कलेक्टर के समक्ष पहले 32 का पहाड़ा सुनाया। इसके बाद उन्होंने 27,28 और 29 का भी पहाड़ा सुना। कलेक्टर ने कक्षा पांचवीं के सभी बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि गौरमाटी के बच्चें बहुत होनहार हैं, और यहां की पढ़ाई भी मानक के अनुरूप है। अधिकारियों के समक्ष इस कक्षा के सभी बच्चों ने हिन्दी और अंग्रेजी में पूछे गए सभी प्रश्नों के बखूबी उत्तर दिए। क्लास की शिक्षिका ने बताया कि धनराज को 62 तक पहाड़ा आते हैं।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

राष्ट्रपति चुनाव: मध्यप्रदेश में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू, कुशवाह ने डाला पहला वोट

Rani Naqvi

पद्म पुरस्कार-2019 के लिए 10 हजार से अधिक नामांकन किए गए हैं

mahesh yadav

जल्द ही लांच होने वाली है Google की पहली Smartwatch, देखिए आकर्षक कीमत और अन्य डिटेल

Neetu Rajbhar