देश featured मध्यप्रदेश राज्य

चाबीमैन ने होने से बचाया रेल हादसा, पटरी टूटी देख झंडी लेकर भागा

chabiman, Gwalior, ran, red flag, samata express, broken, rail track

ग्वालियर। देश में ट्रेन हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं और सभी हादसों में लापरवाही ही वजह होती है। लेकिन इस बार एक बड़ा हादसा होने से बच गया। दरअसल ग्वालियर में रेलवे ट्रैक का हिस्सा टूटा हुआ था। जिसे चाबीमैन ने देख लिया। टूटे हुए ट्रैक को देखते ही वो लाल झंड़ी लेकर ट्रैक पर दौड़ना शुरू कर दिया जिसकी वजह से रेल ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए ट्रेन रोक दी। विशाखापट्टना से हजरत निजामुद्दीन की ओर जा रही समता एक्सप्रेस बीते रविवार झांसी से ग्वालियर के लिए रवाना हुई। ट्रेन कोटरा रेलवे स्टेशन पहुंचने ही वाली थी कि तभी वहां तैनात चाबी मैन उमराज मीणा ने ट्रैक को टूटा देखा। पटरी का करीब आधा फीट से ज्यादा हिस्सा टूटा हुआ था। इसके बाद मीणा ने तुरंत सूझबूझ से काम लिया और लाल झंडी लेकर ट्रैक पर दौड़ लगा दी। जिससे ट्रैक पर फुल स्पीड में आ रही समता एक्सप्रेस के ड्राईवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को टूटी पटर से कुछ दूरी पर ही रोक लिया।

chabiman, Gwalior, ran, red flag, samata express, broken, rail track
chabiman Gwalior rail track

बता दें कि उसके बाद ट्रेन को बैक कर डाउन लूप लाइन से रवाना किया गया। इस घटना की वजह से कई घंटे तक रेल मार्ग बाधित रहा। हालांकि पटरी जुड़ने के बाद एक फिर आवागमन चालू हो सका लेकिन इस जगह पर ट्रेनों की स्पीड 30 किलोप्रति घंटा रख दी गई ताकि घटनाओं का संकेत मिलने पर एमरजेंसी ब्रेक लगाए जा सके और घटना को रोका जा सके। इससे पहले बीते शनिवार को इलाहबाद-वाराणसी रेलवे ट्रैक पर हरदत्तापुर रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के पिछले चार डिब्बे पटरी से उतर गए थे। ये मालगाड़ी बालिया से गाजीपुर खाद लेकर जा रही है।

Related posts

उत्तराखंड में ऐसा परिणाम दीजिए जो भविष्य को निर्धारित करें: पीएम

Rahul srivastava

नई दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर नए साल पर एग्जिट बंद, बेंगलुरू में लागू होगी धारा 144

Aman Sharma

मरम्मत के चलते ब्लू लाइन मैट्रो तीन घंटे तक रही प्रभावित

Rahul srivastava