featured दुनिया देश

पीएम मोदी के चौकाने वाले फैसलों में कोई नहीं कर सकता उनका मुकाबला: उमर अब्दुल्ला

pm modi and Omar Abdullah

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री के कैबिनेट विस्तार के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चौकाने वाले फैसले लेने में पीएम मोदी का कोई मुकाबला नहीं कर सकता। तीन साल में पीएम मोदी ने जो भी चौकाने वाले फैसले लिए हैं। उनकी क्षमता अभी तक खत्म नहीं हुई है और न ही उसे कोई चुनौती दे सकता है। उमर ने पीएम मोदी के उस ट्वीट पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था किसी भी पत्रकार को मंत्रिपरिषद में फेरबदल पर प्रधानमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह क्या योजना बना रहे हैं इसके बारे में कोई भनक नहीं थी। मंत्रिपरिषद में फेरबदल बीते रविवार को हुआ। उमर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि प्रधानमंत्री कभी भी लोगों को चौंकाने में फेल नहीं होते हैं।

pm modi and Omar Abdullah
pm modi and Omar Abdullah

बता दें कि सुरक्षा मामलों में निर्मला सीतारमण को बधाई देते हुए उमर ने कहा कि हाई टेबल पर लैंगिंग संतुलन स्थापित हो गया है। सीतारमण को रक्षा मंत्री बनाया गया है। उमर ने कहा कि वहा सीतारमण जी बहुत अच्छा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) से सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की सीट पर। शानदार सफर। ये एक बहुत की प्रतिष्ठित जिम्मेदारी है और आपको अपनी जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं उन्होंने कहा,‘‘मंत्रिपरिषद में भले ही लैंगिक संतुलन नहीं हो, लेकिन हाई टेबल पर निश्चित तौर पर है। बहुत बढ़िया नरेंद्र मोदी जी।

वहीं राज्यवद्र्धन राठौर को देश का नए खेल मंत्री बनाए जाने पर टिप्पणी करते हुए उमर ने कहा कि क्षेत्र की जानकारी और उम्र भी उनके साथ है। खेल एवं युवा मामलों को देखने के लिए राठौर शानदार पसंद। नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता ने नया रेल मंत्री नियुक्त किए जाने के लिए पीयूष गोयल को भी बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि जम्मू-कश्मीर में कटरा-बनिहाल रेल लिंक को वह प्रोत्साहन देंगे।

Related posts

गंगा में ख्वाब लिए कूदी ये नन्ही जलपरी, तैरकर जाएगी कानपुर से बनारस

bharatkhabar

जन्मदिन विशेषः शादीशुदा होने के बाद भी इस एक्ट्रेस के दिवाने थे राजेश खन्ना

mahesh yadav

#ME too: एमजे अकबर की याचिका पर दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में सुनवाई आज

rituraj