हेल्थ

सीजेरियन से हुए बच्चों में मोटापे का होता है खतरा

New Born Baby सीजेरियन से हुए बच्चों में मोटापे का होता है खतरा

न्यूयार्क।सीजेरियन सेक्सन के माध्यम से पैदा हुए बच्चों में मोटापे का खतरा उन बच्चों की तुलना में अधिक होता है जो सामान्य तरीके से पैदा होते हैं। शोधकर्ताओं के एक दल ने यह जानकारी दी है। अमेरिका के लुसियाना के न्यू ऑरलीअन्स में हुए अमेरिकन हर्ट एसोसिएशन्स साइंटिफिक सेसंस 2016 में प्रस्तुत किए गए इस अध्ययन के मुताबिक सीजेरियन से पैदा हुए बच्चों में मोटापे का खतरा 40 फीसदी अधिक होता है।

New Born Baby

शोधकर्ताओं ने पाया कि यह खतरा तब और भी बढ़ जाता है जब नवजात की मां मोटापे का शिकार हो। इसमें सिफारिश की गई है कि मोटापे की शिकार माताओं को बच्चे की सामान्य डिलीवरी ही करनी चाहिए, इससे बच्चे में मोटापे का खतरा टल सकता है।हालांकि मोटापे की शिकार माताओं के बच्चे भी अक्सर मोटे होते हैं, चाहे वह सामान्य तरीके से पैदा हों या सीजेरियन के जरिए। लेकिन शोधकर्ताओं का कहना है कि सीजेरियन से पैदा हुए बच्चों में आगे भी मोटापे का खतरा बढ़ जाता है।

शोध प्रमुख और मैरीलैंड के बाल्टीमोर में स्थित जॉन्स हॉपकिंग्स यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर नोएड म्यूलर ने बताया, हमारा मानना है कि प्राकृतिक रूप से बच्चे के जन्म के दौरान वे योनी के रास्ते में मौजूद लाभकारी माइक्रोब के संपर्क में आते हैं, इससे ही फर्क पड़ता है। म्यूलर ने कहा, हमें लगता है कि ये माइक्रोब बच्चे के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं, जिसमें चयापचय में वृद्धि और प्रतिरक्षा प्रणाली का प्रशिक्षण शामिल है।

Related posts

नाक छिदवाने के पीछे हैं वैज्ञानिक कारण, जाने असली वजह

mohini kushwaha

देश में कोरोना के मामले 41 लाख के पार, भारत दूसरे स्थान पर

Samar Khan

लौंग से मिल जाएगा हर बीमारी से छुटकारा

Vijay Shrer