देश featured राज्य

केंद्र सरकार आधार कार्ड को गरीबों के कल्याण के बजाय जासूसी यंत्र के रूप में उपयोग ले रही: कांग्रेस

adhar card

नई दिल्ली। कांग्रेस ने रविवार को केंद्र की मोदी सरकार पर आधार कार्ड के जरिए गरीबों के कल्याण कार्यों के बजाय इसको जासूसी यंत्र बनाने का आरोप लगाया है। पार्टी प्रवक्ता और महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष शोभा ओझा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘पूर्ववती यूपीए सरकार की आधार लाने के पीछे की सोच ये थी कि गरीबों के कल्याणकारी योजनाओं में इसके प्रयोग के जरिए जन-जन तक इसका फायदा पहुंचाया जाए, सही हाथों में लाभ पहुंचे। लेकिन, ये दुर्भाग्य है कि मोदी सरकार आधार को जासूसी यंत्र बनाने का प्रयास कर रही है।’ ओझा ने कहा, ‘यही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब ट्वीट कर इन्होंने आधार कार्ड पर सवाल उठाते हुए इसको निजी सुरक्षा में सेंध बताते हुए इसको राजनीतिक एजेंडा करार दिया था। आज प्रधानमंत्री को यह नजर नहीं आ रहा है।

adhar card
adhar card

बता दें कि कांग्रेस नेता ने कहा, ‘केंद्र सरकार तानाशाही रवैये से अहंकार में चूर है, जो भी बुद्धिजीवी इस पर सवाल उठा रहा हैं, उनकी सलाह को दरकिनार कर कमियों को दुरुस्त करने के बजाय इसे जासूसी यंत्र के तौर पर इस्तेमाल करने की कवायद में जुट गई है। पता चला है कि आधार से निजी बातें सार्वजनिक हो जा रही हैं, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष इसको स्वीकार भी किया है। शोभा ओझा ने कहा, ‘पिछले 4 साल से ये सरकार सवाल उठाने वाले को धमकाकर देशद्रोही घोषित कर देती है। यहां तक एफआईआर भी दर्ज कर दी जाती है। सम्प्रदायिक ध्रुवीकरण करने वालों को मुख्यमंत्री बना देती है।

वहीं कांग्रेस नेता ने हिन्दुस्थान समाचार द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘जम्मू कश्मीर में मोदी सरकार की गलत नीतियों के वजह से अशांति है। पीडीपी के साथ भाजपा राज्य में सत्ता में भी है। इनको जवाब देना चाहिए। जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।

Related posts

Go First Flight Cancelled: 3 से 5 मई तक गो फर्स्ट की सभी फ्लाइट रद्द, जानें वजह

Rahul

लखनऊ: नगर निगम को मिला 90 हज़ार से ज्यादा पेड़ लगाने का लक्ष्य, इन 78 जगहों पर लगेंगे सभी प्रजाति के पौधे

Shailendra Singh

वरिष्‍ठ वैज्ञानिक का दावा- नहीं आएगी कोरोना की तीसरी लहर!.. पढ़िए पूरी खबर    

Shailendra Singh