करियर

CBSE सत्र 2021-22 के लिए 15 दिसंबर से होगी 9वीं और 10वीं के रजिस्ट्रेशन

cbse CBSE सत्र 2021-22 के लिए 15 दिसंबर से होगी 9वीं और 10वीं के रजिस्ट्रेशन

CBSE की ओर सत्र 2021-22 में कक्षा 9वीं तथा 10वीं के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 दिसंबर 2021 से शुरू होने जा रही है। इस संबंध में CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर रजिस्ट्रेशन के लिंक दिए गए हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कक्षा 9वीं और 11वीं का रजिस्ट्रेशन 15 से 30 दिसंबर 2021 तक होगा।

बता दें, कि CBSE हाईस्कूल और इंटर परीक्षा के लिए साल भर पहले से ही तैयारियां शुरू कर देता है। इसी के मद्देनजर ये रजिस्ट्रेशन होंगे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 9वीं और 10वीं रजिस्ट्रेशन की तारीख जारी करने से पहले ही सभी स्कूलों के छात्रों की सभी जानकारियां बिना किसी त्रुटि के भरने को कहा है। साथ ही, सीबीएसई ने निर्देश जारी करते हुए सभी छात्रों को फॉर्म भरते वक्त विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।

सीबीएसई ने स्कूलों को सही डाटा अपलोड करने की भी सलाह दी है। क्योंकि इस साल से सुधार के लिए कोई विंडो उपलब्ध नहीं होगी। आवेदन प्रक्रिया के लिए विस्तृत दिशानिर्देश CBSE के ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर उपलब्ध हैं।

स्कूलों को भी दिए निर्देश
CBSE ने अपने बयान में कहा है, कि संबद्ध स्कूलों को ऑनलाइन फॉर्म जमा करने से पहले खुद को रजिस्टर करना आवश्यक होगा। साथ ही, बोर्ड ने कहा है कि स्कूलों को संबद्धता संख्या का उपयोग यूजर आईडी के रूप में करना चाहिए।

गौरतलब है, कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से साल 2021-2022 से पहली बार दो-टर्म में बोर्ड-परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। टर्म-1 की परीक्षा इस वक्त चल रही है।

Related posts

नीट यूजी 2022 का एग्जाम होगा कल, 18 लाख से ज्यादा छात्रों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

Rahul

CISF Recruitment 2022: सीआईएसएफ में कांस्टेबल के 1149 पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें APPLY

Rahul

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के तहत 125 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Rahul