featured देश

सीबीएसई 10वीं 12वीं की परीक्षाएं अब मार्च नहीं फरवरी में होंगी

vlcsnap 2017 06 20 14h26m41s153 12 सीबीएसई 10वीं 12वीं की परीक्षाएं अब मार्च नहीं फरवरी में होंगी

नई दिल्ली। सीबीएसई ने परीक्षाओं में बहुत बड़ा बदलाव किया हैं उसका कहना हैं कि अब 10वी 12वीं की परीक्षाएं मार्च के बजाए फरवरी में शुरु होंगी। दरअसल सीबीएसई मूल्यांकन में आ रही कमियों को दूर करना चाहता हैं और इसी क्रम में परीक्षा चक्र पहले एडवांस किया जा रहा हैं।

vlcsnap 2017 06 20 14h26m41s153 12 सीबीएसई 10वीं 12वीं की परीक्षाएं अब मार्च नहीं फरवरी में होंगी

यह भी तय हुआ हैं कि परीक्षाएं 45 दिन से ज्यादा नहीं चलेगी बल्कि इसे एक महीने में ही पूरा करने की कोशिश की जाएगी मौजूदा टाइमटेबल में बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से शुरु होती हैं और 20 अप्रैल से आसपास खत्म होती हैं रिजल्ट मई के तीसरे या चौथे हफ्ते में घोषित किया जाता हैं।
सीबीएसई के चेयरमैन आरके चतुर्वेदी के मुताबिक आगामी सत्र से परीक्षाएं 15 फरवरी के आसपास शुरु की जाएगी और महीनेभर में इन्हें पूरा कर लिया जाएं गा इससे परीक्षा परिणाम को जल्दी घोषित करने में मदद मिलेगी।

 

सीबीएसई की मानें तो रिजल्ट जल्दी घोषित होने से छात्रों को आगे के एडमिशन में मदद मिलेगी अभी रिजल्ट जारी होने से और अंडरग्रेज्युएट के लिए एडमिशन का समय करीब करीब एक ही रहता है इसलिए आपाधापी मची रहती हैं।

चतुर्वेदी के अनुसार अप्रैल तक छुट्टियां शुरु हो जाती हैं और अनुभवी शिक्षक उपलब्ध नहीं होते है इस कारण मार्च के बीच में मूल्यांकन शुरु करना फायदेमंद होगा हम बेस्ट टीचर्स की सेवाएं ले पाएंगे कॉपिया जांचने का काम अप्रैल में होता हैं और स्कूल अस्थायी एड हॉक और नव नियुक्त शिक्षक ही कॉपी जांचने के लिए दे पाते हैं।

Related posts

लड़को से दोस्ती करने का मतलब ये नहीं कि महिलाओं से रेप किया जाए: SC

Rani Naqvi

चीन ने नहीं किया भारत फाउंडेशन को वीजा देने से इंकार

Rani Naqvi

Fire In Delhi: गफ्फार जूता बाजार में लगी आग, दमकल विभाग की गाड़ियों ने पाया काबू

Rahul