देश दुनिया

चीन ने नहीं किया भारत फाउंडेशन को वीजा देने से इंकार

bb98314c 7818 4b67 accf 55616cdd144d चीन ने नहीं किया भारत फाउंडेशन को वीजा देने से इंकार

नई दिल्ली। ‘इंडिया फाउंडेशन’ के शोधार्थियों को वीजा न दिये जाने के मामले का चीन का खंडन सामने आया है। चीन के दूतावास ने शनिवार को इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि फाउंडेशन के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को शंघाई में फुदान यूनिवर्सिटी के दौरे के लिए वीजा दिया गया है। भारत में चीनी दूतावास के प्रवक्ता शी लियान ने कहा कि इंडिया फाउंडेशन के सभी सातों सदस्यों को चीन जाने के लिए समय पर वीजा दिया गया।

bb98314c 7818 4b67 accf 55616cdd144d चीन ने नहीं किया भारत फाउंडेशन को वीजा देने से इंकार

बता दें कि लियान ने कहना है जहां तक मुझे पता है। इंडिया फाउंडेशन के सभी सातों सदस्यों को चीन जाने के लिए समय पर वीजा दिए गए। किसी भी वीजा आवेदन को खारिज नहीं किया गया। इंडिया फाउंडेशन का प्रतिनिधिमंडल समय पर चीन जाएगा। चीनी पक्ष चीन-भारत के बीच थिंक टैंक के आदान-प्रदान का हमेशा स्वागत और समर्थन करता है। यह सच नहीं है कि इंडिया फाउंडेशन के दो जूनियर शोधकर्ताओं को वीजा नहीं दिया गया, जिस वजह से प्रतिनिधिमंडल ने अपना चीन दौरा रद्द कर दिया।

वहीं इसके पहले चर्चा थी कि चीन ने इंडिया फाउंडेशन के निदेशक आलोक बंसल को भी वीजा के लिए इंतजार करने को कहा और दो अन्य शोधकर्ताओं को वीजा नहीं दिया, जिसके बाद फाउंडेशन को शुक्रवार को दौरा रद्द करना पड़ा। शुक्रवार को भाजपा महासचिव राम माधव ने कहा था कि चीन ने उन्हें वीजा देने से मना कर दिया। हालांकि उन्होंने इसकी पुष्टि की कि उनके दो शोधकर्ताओं के वीजा आवेदन खारिज कर दिए गए। राम माधव इंडिया फाउंडेशन के निदेशक मंडल में शामिल हैं।

Related posts

 जल्द शुरू होगा पांचवी मेट्रो ट्रेन का ट्रायल

Srishti vishwakarma

अब रविवार को भी अस्पतालों में लगेगी ओपीडी, जानें कैसे मिलेगा सुविधा का लाभ

Kalpana Chauhan

अगस्ता वेस्टलैंड घोटालाः त्यागी ने कहा पीएमओ को थी सबकी जानकारी

Rahul srivastava