featured देश

नोटो में चिप वाली अफवाह खबर साबित हुई फायदेमंद

arrest 1 नोटो में चिप वाली अफवाह खबर साबित हुई फायदेमंद

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से नए नोटों को लेकर कई सारे अफवाह उड़े, कई लोगों ने कहा कि जारी होने वाले नए 2000 के नोटों में चिप लगी हुई है जिससे नोटों की ट्रैकिंग की जा रही सकती है हालांकि सरकार की तरफ से इस बात का खंडन किया गया कि किसी भी नोट में कोई चिप नहीं है, लेकिन अब यह अफवाह फायदेमंद साबित होती नजर आ रही है। प्राप्त हो रही खबरों के मुताबिक तीन युवकों ने एटीएम कैश वैन को लूटा लेकिन नोटों में चिप लगी होने के डर से वह पैसे खर्च नहीं कर पाए और पकड़े गए।

arrest

मामले के मुताबिक दिल्ली के पांडव नगर से युवकों ने एटीएम कैशवैन लूटी जिसमें करीब 9.5 लाख की लूट को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि तीनों युवक बिट्टू (29), रोहित नागर(19) और सनी शर्मा (22) ने कई दिनों तक इस घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, वारदात के दिन युवकों ने पूरे दिन तक वैन का पीछा किया, लेकिन भीड़ भाड़ होने के चलते वो घटना को अंजाम नहीं दे सके। आखिर उन्होंने खाली स्थान देखकर प्रताप गंज क्रॉसिंग पर अपने मुनासिब माहौल पाकर इन्होंने देसी तमंचे की नोक पर घटना को अंजाम दिया।

युवक यहां से वो भागकर हरिद्वार पहुंचे जहां पर उन्हें नोटो में चिप होने की बात पता चली, ऐसे में पकड़े जाने के डर से वो नोटों का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे, इस बीच यूपी और दिल्ली पुलिस लगातार संपर्क में बनी थी और इन्हे गिरफ्तार कर लिया गया।

Related posts

अधिक मास 2023: साल 2023 में 13 महीने का होगा हिंदू कैलेंडर! 19 साल बाद बनेगा दुर्लभ संयोग

Rahul

उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, पूर्व सीएम के इस फैसले को किया रद्द

Hemant Jaiman

फीफा वर्ल्ड कपः पेनल्टी पर गोल कर स्वीडन ने दक्षिण कोरिया को 1-0 से हराया

mahesh yadav