featured खेल दुनिया

फीफा वर्ल्ड कपः पेनल्टी पर गोल कर स्वीडन ने दक्षिण कोरिया को 1-0 से हराया

Untitled 9 फीफा वर्ल्ड कपः पेनल्टी पर गोल कर स्वीडन ने दक्षिण कोरिया को 1-0 से हराया

स्वीडन ने फीफा वर्ल्ड कप में ग्रुप एफ के पहले मैच में दक्षिण कोरिया को 1-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। आपको बता दें कि वीडियो रेफरल की सहायता से मिली पेनल्टी पर गोल किया था। गौरतलब है कि स्वीडन के लिए 33 साल के अनुभवी कप्तान आंद्रियास ग्रांक्विस्त ने 65वें मिनट में एकमात्र गोल किया था।

 

FIFA33 फीफा वर्ल्ड कपः पेनल्टी पर गोल कर स्वीडन ने दक्षिण कोरिया को 1-0 से हराया

खिलाड़ी मिन वू किम ने 62वें मिनट में अड़चलन जरूर डाली

विक्टर क्लाएसन को दक्षिण कोरिया के स्थानापन्न खिलाड़ी मिन वू किम ने 62वें मिनट में अड़चलन जरूर डाली जोरदार अपील के बावजूद अल सल्वाडोर के रेफरी जोएल एगुइलार ने पेनल्टी नहीं दी, लेकिन वीडियो सहायता के बाद उन्होंने पेनल्टी मिली।स्वीडन के लिए वर्ल्ड कप में 12 साल बाद यह पहला गोल है। इससे पहले 2006 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ हेनरिक लार्सन ने गोल किया था।स्वीडन की टीम 2010 और 2014 के वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी।

कचरा फेंकने वाले की मां ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को सुनाई खरी-खोटी

दक्षिण कोरिया के आक्रमण में कोई दम नही दिखा

आपको बता दें कि इससे पहले फ्रांस और पेरू को भी वीडियो रेफरल पर पेनल्टी मिल चुकी है। स्वीडन ने पूरे मैच में आक्रामक खेल दिखाया, लेकिन उसका गोल पेनल्टी पर ही हुआ। दक्षिण कोरिया के आक्रमण में कोई दम नही दिखा।उसे 90वें मिनट में बराबरी का मौका मिला, लेकिन हवांग ही चान का हेडर बाहर से निकल गया। इस जीत के बाद स्वीडन अपने ग्रुप (एफ) में मैक्सिको के साथ शीर्ष पर है, जिसने कल मौजूदा चैंपियन जर्मनी को हरा दिया।

स्वीडन का सामना 23 जून को जर्मनी से होगा

दक्षिण कोरिया को चौथे मिनट में पहला कॉर्नर मिला था, लेकिन उस पर कामयाबी नहीं हासिल हुई। स्वीडन के फॉरवर्ड मारकस बर्ग के शॉट को 20वें मिनट में जो हियोन वू ने बचाया था। इसके नौ मिनट बाद बर्ग एक बार फिर गोल करने रह गए।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

दो महीने में पूरी तरह पटरी पर आ जाएगी अर्थव्यवस्थाः अरविंद सुब्रमण्यम

Rahul srivastava

अल्मोड़ा: 14 विधानसभाओं के कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ बैठक, बनाई रणनीति

Rahul

IPL 2022 : मुंबई – कोलकाता का मैच, नहीं चला हिटमैन का बल्ला

Rahul