featured देश राज्य

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सुरजेवाला के खिलाफ मानहानि का केस,

rahul gandhi 7 कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सुरजेवाला के खिलाफ मानहानि का केस,

नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. अहमदाबाद में जिला को-ओपरेटिव (एडीसी) बैंक के चैयरमेन अजय पटेल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी प्रवक्ता सुरजेवाला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. सुरजेवाला के खिलाफ एडीसी बैंक की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के आरोप में आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज करवाया गया है.

rahul gandhi 7 कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सुरजेवाला के खिलाफ मानहानि का केस,

झूठा बयान देने का आरोप

शिकायतकर्ता ने अजय पटेल ने कोर्ट में सीडी और ट्रांसस्क्रिप्ट भी पेश की. पटेल ने अदालत में कहा है कि दोनों कांग्रेस नेताओं की ओर से दिया गया बयान झूठा था क्योंकि बैंक ने इतनी बड़ी राशि बदली ही नहीं. शिकायत के बाद अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने सीआरपीसी की धारा 202 के तहत मामले में अदालती जांच का आदेश दिया है. अब इस पूरे मामले की अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी.

सुरजेवाला ने लगाया था यह आरोप

दरअसल कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने नोटबंदी के दौरान बयान दिया था कि एडीसी बैंक ने पांच दिन में 745 करोड़ रुपये की नकदी बदली. सुरजेवाला ने यह दावा भी किया था कि एडीसी बैंक के चेयरमैन अजय पटेल बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के करीबी हैं.

राहुल गांधी ने भी बोला था हमला

जिस दिन सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बैंक पर आरोप लगाया था उसी दिन राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर अमित शाह पर हमला बोला था. राहुल गांधी ने लिखा था, ”राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा था, “अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक के निदेशक, अमित शाह जी बधाई हो. आपके बैंक ने पुराने नोटों को बदलकर नया करने में बाजी मार ली है. पांच दिनों में 750 करोड़.”

ये भी  पढ़ें-

सिख दंगा को लेकर राहुल गांधी के बयान का बीजेपी ने किया विरोध

राहुल गांधी का बयान कहा, घमंण्ड की वजह से हारे थे 2014 का चुनाव

Related posts

मां-बाप ने लिया फैसला, ‘अगर नहीं हुई गिरफ्तारी तो आरोपियों को ही सौंप देंगे बेटी’

Shailendra Singh

शहरों का आधारभूत ढांचा मजबूत करने के लिए योजनाएं बनाई जायेंगी- नगरीय विकास मंत्री

mahesh yadav

चीन ने पाक के साथ निभाई दोस्ती, कहा मसूद के नाम पर न उठाएं फायदा

shipra saxena