करियर राजस्थान

इस तारीख़ को होगी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा, 4588 पदों के लिए 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने किया अप्लाई

इस तारीख़ को होगी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा, 4588 पदों के लिए 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने किया अप्लाई

 

राजस्थान में 4 हजार 588 पदों के लिए 13 से 16 मई तक कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 18 लाख 86 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

 

यह भी पढ़े

नाइट क्लब में पहुंचे राहुल गांधी, वीडियो हुआ वायरल, BJP हुई हमलावर

 

ऐसे में अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने एडमिट कार्ड जारी करने से पहले डिस्ट्रिक्ट लोकेशन देखने का लिंक जारी कर दिया है। जहां police.rajasthan.gov.in पर जाकर एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ अपडेट करने पर अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र की लोकेशन देख सकेंगे।

खुशखबरी : यूपी सरकार ने पुलिस विभाग में खोला रोजगार का अवसर

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल और फर्जी अभ्यर्थियों की एंट्री रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगेंगे। इससे पूरे राज्य में इंटरनेट बंद नहीं करना पड़ेगा। वहीं परीक्षा केंद्र पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही बायोमीट्रिक अटेंडेंस, फोटो ID कार्ड दिखने पर ही प्रवेश दिया जाएगा।

इतनी चाहिए योग्यता

जिला पुलिस में कॉन्स्टेबल के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है।
आरएसी व एमबीसी बटालियन (बैंड सहित) कॉन्स्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है।
पुलिस दूरसंचार – फिजिक्स व मैथ्स के साथ साइंस में 12वीं पास होना जरूरी है।
कॉन्स्टेबल ड्राइवर पद के लिए आवेदन के पास एक वर्ष पहले का बना ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

police011 27 1631090322 490347 khaskhabar इस तारीख़ को होगी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा, 4588 पदों के लिए 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने किया अप्लाई

इस पोस्ट पर इतनी वैकेंसी

कॉन्स्टेबल (जनरल/जीडी) नॉन टीएसपी- 3536
कॉन्स्टेबल (जनरल/जीडी) टीएसपी- 625
कॉन्स्टेबल ड्राइवर नॉन टीएसपी- 68
कॉन्स्टेबल ड्राइवर टीएसपी- 32
कॉन्स्टेबल टेलीकम्युनिकेशन नॉन टीएसपी-154
कॉन्स्टेबल बैंड टीएसपी-23

12 36 058406278police इस तारीख़ को होगी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा, 4588 पदों के लिए 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने किया अप्लाई

अभ्यर्थियों का सिलेक्शन रिटन एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा।

Related posts

किसानों का चक्कजाम खत्म, किसान नेताओं की रिहाई की कर रहे थे मांग

Vijay Shrer

गहलोत-पायलट का दावा, राजस्थान में बनेगी कांग्रेस की सरकार, चुनाव बाद तय करेंगे CM

mahesh yadav

राजस्थान: बूंदी में शर्मसार वारदात, महिला को बंधक बनाकर किया गैंगरेप, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

Rahul