featured देश राजस्थान राज्य

गहलोत-पायलट का दावा, राजस्थान में बनेगी कांग्रेस की सरकार, चुनाव बाद तय करेंगे CM

अशोक गहलोत

नई दिल्ली: राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने को लेकर आश्वस्त दिख रहे पार्टी नेताओं ने बड़ा दावा किया है, साथ ही राज्य की वसुंधरा सरकार पर करारा हमला बोला है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने जहां सरकार बनाने को लेकर विश्वास जताया तो वहीं सचिन पायलट ने वसुंधरा राजे पर कड़ा प्रहार किया.

ashok gehlot 1 गहलोत-पायलट का दावा, राजस्थान में बनेगी कांग्रेस की सरकार, चुनाव बाद तय करेंगे CM

सरकार बनाएगी कांग्रेस 

विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर गहलोत ने कहा कि हमारी पार्टी राज्य में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी. गहलोत ने कहा कि लोगों ने वसुंधरा राजे को घर वापस भेजने के लिए फैसला ले लिया है.

परिणाम बाद तय किया जाएगा सीएम का चेहरा

वहीं राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में जीत कर उनकी पार्टी राजस्थान में सरकार बना रही है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी. हालांकि उन्होंने मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल को टालते नजर आए. पायलट ने कहा कि परिणाम बाद तय कर लिया जाएगा.

इस दौरान सचिन पायलट ने राज्य के मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर जमकर वार किया. पायलट ने कहा कि भारी बहुमत मिलने के बाद भी बीजेपी की सरकार राज्य में काम नहीं कर पाई. उन्होंने विश्वास जताया कि यहां की जनता कांग्रेस को वोट देगी क्योंकि वह राज्य सरकार से परेशान हो चुकी है.

सचिन पायलट ने राज्य के मतदाताओं से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग घरों से बाहर निकलकर वोट करें. मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी को लेकर उन्होंने कहा कि इसे ठीक करने के लिए चुनाव आयोग काम रहा है. जहां-जहां कुछ खराबी हुई है जल्द ही सभी जगहों पर स्थिति को सामान्य कर लिया जाएगा.

Related posts

अलीगढ़ में आवारा कुत्तों का निवाला बनी तीन साल की बच्ची, मचा हड़कम्प

bharatkhabar

गोंडाः स्वास्थ्य महकमें की बड़ी लापरवाही आई सामने, बढ़ा पीड़ित की जान को खतरा

Shailendra Singh

LIVE- भारत बंद में राहुल गांधी का वार, कहा सब एक साथ मिलकर बीजेपी को हराएंगे

mohini kushwaha