featured बिज़नेस

आकाश, ईशा और अनंत हमसे बेहतर- मुकेश अंबानी, नई पीढ़ी लीडरशिप के लिए तैयार

Mukesh Ambani and Isha Ambani आकाश, ईशा और अनंत हमसे बेहतर- मुकेश अंबानी, नई पीढ़ी लीडरशिप के लिए तैयार

जब एक पीढी से चीजें दूसरी पीढ़ी पर शिफ्ट होतीं है तो उस पर बहुत किंतु-परंतु होते हैं। कुछ ऐसे दौर में आ गई है रिलायंस इंडस्ट्रीज । रिलायंस की नींव रखी थी धीरूभाई अंबानी ।

यह भी पढ़े

कपूर फैमिली में कोरोना का कहर : अंशुला कपूर, रिया कपूर और करण बुलानी हुए पॉजिटिव, अर्जुन कपूर दोबारा हुआ पॉजिटिव

लेकिन मुकेश अंबानी ने इसे अलग मुकाम पर पहुंचाया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने ग्रुप के  उत्तराधिकार के मसले पर पहली बार कोई बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी लीडरशिप के लिए तैयार है। आकाश, ईशा और अनंत हमसे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

मुकेश अंबानी ने कहां कही ये बड़ी बात

रिलायंस रीटेल

रिलायंस की नींव रखने वाले धीरूभाई अंबानी के जन्मदिन पर मुकेश अंबानी एक पारिवारिक समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, “युवा पीढ़ी अब लीडरशिप की भूमिका निभाने के लिए तैयार है। अब मैं उत्तराधिकार की प्रक्रिया को तेज करना चाहता हूं। हमें नई पीढ़ी का मार्गदर्शन करना चाहिए। उन्हें सक्षम बनाना चाहिए। उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए और बैठकर तालियां बजानी चाहिए।”

बच्चों के जुनून, कमिटमेंट और समर्पण को देखता हूं

अंबानी ने कहा, “मैं हर दिन रिलायंस के लिए बच्चों के जुनून, कमिटमेंट और समर्पण को देख और महसूस कर सकता हूं। मैं उनमें वही आग और काबिलियत देखता हूं, जो मेरे पिता के पास लाखों लोगों के जीवन में बदलाव लाने और भारत के विकास में योगदान देने के लिए थी।”

अंबानी ने कहीं ये 3 बड़ी बातें

Mukesh Ambani and Isha Ambani आकाश, ईशा और अनंत हमसे बेहतर- मुकेश अंबानी, नई पीढ़ी लीडरशिप के लिए तैयार

नम्बर-1, भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन जाएगा

अंबानी ने कहा कि जैसे ही हम रिलायंस के स्वर्णिम दशक के दूसरे भाग में प्रवेश कर रहे हैं, मैं आपको बता सकता हूं कि हमारी कंपनी का भविष्य मुझे पहले से कहीं अधिक उज्जवल दिख रहा है। मैं विश्वास के साथ दो भविष्यवाणियां कर सकता हूं। सबसे पहले, भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन जाएगा। दूसरा, रिलायंस दुनिया की सबसे मजबूत और सबसे प्रतिष्ठित भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनियों में से एक बन जाएगी।

नम्बर-2, रिलायंस के भविष्य के विकास की नींव रखी जाए

अंबानी ने कहा कि समय आ गया है कि इस बड़े अवसर का लाभ उठाकर रिलायंस के भविष्य के विकास की नींव रखी जाए। रिलायंस एक कपड़ा कंपनी के रूप में शुरू हुई थी। अब विभिन्न बिजनेस में शामिल है। इसकी ऑयल टू केमिकल वाली कंपनी अब रिटेल, टेलीकॉम, ई-कॉमर्स जैसे सेक्टर में नंबर वन बनी है। इसके प्रोडक्ट हर दिन लोगों के जीवन को छूते हैं।

नम्बर-3, परिवर्तन रिलायंस का सबसे बड़ा ग्रोथ इंजन

उन्होंने कह कि हमने अपने एनर्जी बिजनेस को पूरी तरह से नया रूप दिया है। अब रिलायंस क्लीन एंड ग्रीन एनर्जी और मटेरियल्स में ग्लोबल लीडर बनने की ओर अग्रसर है। हमारे सबसे पुराने बिजनेस का यह परिवर्तन हमें रिलायंस के लिए सबसे बड़ा ग्रोथ इंजन प्रदान करेगा।

mukesh anbani आकाश, ईशा और अनंत हमसे बेहतर- मुकेश अंबानी, नई पीढ़ी लीडरशिप के लिए तैयार

75 हजार करोड़ रुपए का होगा निवेश

इस साल जून में रिलायंस की वार्षिक सभा में अंबानी ने तीन वर्षों में क्लीन एनर्जी में 75,000 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की थी, क्योंकि कंपनी फ्यूल फॉसिल से दूर हो गई थी। जियो ने 12 करोड़ से अधिक ग्राहक जोड़े और लगभग 40 लाख घरों और बिजनेस प्रतिष्ठानों में फाइबर लाया। भारत के सबसे अमीर व्यक्ति अंबानी ने कहा कि एक तरफ जब सामान्य स्थिति धीरे-धीरे लौट रही है, पर अभी भी कोरोना की वजह से अनिश्चितता के बादल छाए हुए हैं।

 

64 वर्षीय अंबानी ने 2002 में अपने पिता की मृत्यु के बाद रिलायंस के चेयरमैन के रूप में पदभार संभाला। उनके तीन बच्चे, आकाश, ईशा और अनंत रिलायंस के टेलीकॉम, रिटेल और एनर्जी बिजनेस में शामिल हैं। इनमें से कोई भी रिलायंस के बोर्ड में नहीं है, लेकिन वे कंपनी के प्रमुख वर्टिकल में डायरेक्टर्स हैं। उन्होंने कहा कि मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि आकाश, ईशा और अनंत, अगली पीढ़ी के लीडर बनकर रिलायंस को और भी अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।

Related posts

फिर महंगा हुआ अमूल और मदर डेयरी का दूध, कल से 2 रुपये लीटर महंगा मिलेगा दूध, ये है नई रेट लिस्ट

Rahul

कचरा फैलाने वालों को वंदे मातरम बोलने का हक नहीं: पीएम मोदी

Rani Naqvi

सुरक्षाबलों ने पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों को किया ढेर, देखें कैसे हुआ सफाया

bharatkhabar