featured देश

शिमला में हादसे का शिकार हुई बस, 28 शव हुए बरामद

bus accident, accident, shimla, people are dead, veerbhadera singh

शिमला। शिमला में रामपुर के पास तड़के तड़के खनेरी में एक बस हादसे का शिका हो गई। हादसा इतना ज्यादा भयानक है कि इसमें 28-30 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। बस के खाई में गिर जाने से यह हादसा हुआ है। सूचना मिलने के साथ ही राहत बचाव कार्य शुरू हो गया है और एसडीएम रामपुर भी घटनास्थन पर पहुंच गए हैं। घटना के बाद अब तक करीब 17 लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल में पहुंचाया जा चुका है। घायलों को इलाज के लिए खनेरी अस्पताल में लाया गया है।

bus accident, accident, shimla, people are dead, veerbhadera singh
bus accident

यह बस खाई में किस कारण गिरी है इसका पता अभी तक नहीं लग पाया है। दुर्घटना का शिकार हुई यह बस प्राइवेट बताई जा रही है। बस के खाई में गिरने से बस पूरी तरह से तबाह हो गई है। जानकारी के मुताबिक इस घटना में काफी लोगों की मौत हुई है। और अब तक कई लोगों के शवों को निकाला जा चुका है। बताया जा रहा है कि यह बस नदी में जा गिरी है। हादसा इतना ज्यादा भयानक है कि इसमें मरने वालों की संख्या बढ़ने का आशंका जताई जा रही है। घटना स्थल पर अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ओवरलोड थी जिस कारण यह हादसा हुआ है।

बस में 50 से ज्यादा लोग सवार बताए जा रहे हैं। इस हादसे में बस चालक तथा परिचालक जिंदा हैं। घटना में इन्हें कुछ चोटें भी आई हैं। स्थानीय प्रशासन राहत बचाव कार्य में लगा हुआ है। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बस हादसे में मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया है। सीएम ने घायलों को उचित उपचार देने के आदेश भी दे दिए हैं। अब तक 28 शवों को निकाला जा चुका है। लेकिन इसमें मरने वालों की संख्या में इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है। यह हादसा सुबह करीब पौने दस बजे हुआ है। यह बस किंग फैड डिपो की प्राइवेट बस है। यह बस किन्नौर से सोलन की तरफ जा रही थी।

Related posts

उत्तराखंड: त्रिवेन्द्र सिंह रावत ‘सिविल सेवा दिवस’ में किया प्रतिभाग

mohini kushwaha

प्रणब मुखर्जी की फेक फोटो पर आरएसएस ने कहा, ‘यह संघ को बदनाम करने की घटिया चाल’

rituraj

Savan 2021: आज से शुरू हो रहा है सावन का पवित्र महीना, जानिए महादेव को कैसे करें प्रसन्न

Aditya Mishra