September 11, 2024 1:09 am
उत्तराखंड

बादल फटने से नदियों में आया उफान, मौत के साथ घायल होने की खबरों का आना शुरू

flood in uttarakhand बादल फटने से नदियों में आया उफान, मौत के साथ घायल होने की खबरों का आना शुरू

देहरादून। यूके दर्शन करने वालों के लिए अब दु:ख भरा समय शुरू हो गया है पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश से मौसम जहां सुहावना हो गया है, वहीं कुमाऊं में रामगंगा उफान पर आ गई। उत्तराखंड के चमोली जिले में बादल फटने से लामबगड़(गैरसैंण) में भारी नुकसान हुआ है।
बाढ़ से एक एक व्यक्ति की मौत बताई जा रही है। वहीं सूचना है कि अल्मोड़ा के चौखुटिया क्षेत्र के खीड़ा में भी बादल फटने से कई घर बह गए हैं। हालांकि प्रशासन ने इसकी अभी पुष्टि नहीं की है, लेकिन लोग घरों के बहने को लेकर इसे बादल फटना ही बता रहे हैं।
रामगंगा के उफान पर होने से पुलिस प्रशासन ने लोगों को गंगा किनारे न जाने का अलर्ट भी जारी किया है। गढ़वाल क्षेत्र में कई जगह ओलावृष्टि भी हुई। उधर, मैदानी इलाकों में धूल भरी आंधी और तेज हवाओं ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी। पहाड़ में बारिश से मैदानी क्षेत्रों में भी थोड़ी ठंडक महसूस हुई है।
कर्णप्रयाग, गैरसैण, आदिबदरी में बारिश से मिली राहत
रविवार शाम को कर्णप्रयाग, गैरसैण, आदिबदरी सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश आने से मौसम सुहावना हो गया है। बारिश से जंगलों की आग बुझ गई और लोगों को धुआं छंटने से काफी राहत मिली।

Related posts

स्पोर्ट्स संग्राम-2017ः सुशील कुमार ने खेलों में महिलाओं की बढ़ रही प्रतिभागिता को सराहा

Rahul srivastava

सीएम धामी ने किया जौलजीबी मेला एवं विकास प्रदर्शनी -2022 का उद्घाटन

Nitin Gupta

बयासी के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण बंद हुआ बदरीनाथ हाईव मार्ग

Rani Naqvi