उत्तराखंड

बादल फटने से नदियों में आया उफान, मौत के साथ घायल होने की खबरों का आना शुरू

flood in uttarakhand बादल फटने से नदियों में आया उफान, मौत के साथ घायल होने की खबरों का आना शुरू

देहरादून। यूके दर्शन करने वालों के लिए अब दु:ख भरा समय शुरू हो गया है पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश से मौसम जहां सुहावना हो गया है, वहीं कुमाऊं में रामगंगा उफान पर आ गई। उत्तराखंड के चमोली जिले में बादल फटने से लामबगड़(गैरसैंण) में भारी नुकसान हुआ है।
बाढ़ से एक एक व्यक्ति की मौत बताई जा रही है। वहीं सूचना है कि अल्मोड़ा के चौखुटिया क्षेत्र के खीड़ा में भी बादल फटने से कई घर बह गए हैं। हालांकि प्रशासन ने इसकी अभी पुष्टि नहीं की है, लेकिन लोग घरों के बहने को लेकर इसे बादल फटना ही बता रहे हैं।
रामगंगा के उफान पर होने से पुलिस प्रशासन ने लोगों को गंगा किनारे न जाने का अलर्ट भी जारी किया है। गढ़वाल क्षेत्र में कई जगह ओलावृष्टि भी हुई। उधर, मैदानी इलाकों में धूल भरी आंधी और तेज हवाओं ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी। पहाड़ में बारिश से मैदानी क्षेत्रों में भी थोड़ी ठंडक महसूस हुई है।
कर्णप्रयाग, गैरसैण, आदिबदरी में बारिश से मिली राहत
रविवार शाम को कर्णप्रयाग, गैरसैण, आदिबदरी सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश आने से मौसम सुहावना हो गया है। बारिश से जंगलों की आग बुझ गई और लोगों को धुआं छंटने से काफी राहत मिली।

Related posts

हरक सिंह रावत और हरीश रावत के बीच जुबानी जंग तेज, चुनाव से पहले सियासत गरमाई

Rani Naqvi

21 जनवरी को देहरादून जाएंगे पीएम मोदी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

kumari ashu

पीएम के दौरे को लेकर प्रदेश में सियासी हलचल तेज, कांग्रेस बोली- पेट्रोल 100 के पार, पहाड़ के साथ हो रहा अन्याय

Saurabh