featured देश

महाराष्ट्र में बजा विधानसभा चुनाव का बिगुल, शिवसेना और बीजेपी के बीच कशमकश

shiv sena महाराष्ट्र में बजा विधानसभा चुनाव का बिगुल, शिवसेना और बीजेपी के बीच कशमकश

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। मतदान में एक महीने से भी कम का वक्त बचा है। उससे पहले सीटों के बंटवारे को लेकर शिवसेना और बीजेपी के बीच कशमकश चल रही है। राज्य में विधानसभा की 288 सीटें हैं और माना जा रहा है कि सीटों के बंटवारे को लेकर आज बड़ा ऐलान किया जा सकता है। इस बीच शिवसेना के तेवर तल्ख नजर आ रहे हैं। पार्टी ने सीट बंटवारे के मुद्दे की तुलना भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से की है।

बता दें कि शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘इतना बड़ा महाराष्ट्र है, ये जो 288 सीटों का बंटवारा है ये भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से भी भयंकर है। अगर हम सरकार में रहने के बजाए विपक्ष में बैठे होते तो आज तस्वीर कुछ और होती। सीटों के मुद्दे पर हम जो भी फैसला करेंगे, उसके बारे में आपको जानकारी दे दी जाएगी।

वहीं पार्टी सूत्रों की मानें तो बीजेपी और शिवसेना के बीच में 150-120 सीटों के फॉर्म्युले पर आम सहमति बन गई है लेकिन अभी पुणे और नासिक जैसे महत्‍वपूर्ण शहरों की सीटों को लेकर दोनों दलों में पेच फंसा हुआ है। शिवसेना ने कहा है कि अगले 24 घंटे गठबंधन के लिए बेहद महत्‍वपूर्ण हैं। पुणे और नासिक में सभी वर्तमान विधायक बीजेपी के हैं। शिवसेना दो सीटें पुणे में और कम से कम एक सीट नासिक में चाहती है। इस बीच बीजेपी इन दोनों ही शहरों में सभी सीटों पर अपने वर्तमान विधायकों को ही टिकट देने के लिए दृढ़ दिखाई पड़ रही है।

दरअसल, शिवसेना को यह डर सता रहा है कि इन दोनों महत्‍वपूर्ण शहरों में चुनाव नहीं लड़ने पर वह अपनी मौजूदगी खो देगी। राज्‍य बीजेपी के एक वरिष्‍ठ पदाधिकारी ने कहा, ‘दोनों ही दल 150-120 सीटों के फॉर्म्युले पर सहमत हो गए हैं। 18 सीटें महागठबंधन के अन्‍य छोटे दलों को दी जाएंगी। हालांकि गठबंधन की बातचीत शिवसेना के नासिक और पुणे में कुछ देने की मांग को लेकर फंस गई है।

शिवसेना के इस दांव की काट के लिए अब बीजेपी ने कोंकण क्षेत्र के रत्‍नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में एक-एक सीट पर चुनाव लड़ने की मांग रखी है। इन दोनों ही जिलों में अभी बीजेपी का एक भी विधायक नहीं है। दोनों दलों के बीच मतभेद का एक और मुद्दा मुंबई की दो सीटें और मराठवाड़ा के उस्‍मानाबाद जिले की एक सीट है। बताया जा रहा है कि दोनों ही दल केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह के 26 सितंबर के दौरे से पहले यह समझौता कर लेना चाहते हैं। यदि दोनों दलों के बीच समझौता हो जाता है तो अमित शाह शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री जा सकते हैं।

बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सीटों पर 21अक्टूबर को मतदान होना है और 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। इससे पहले सोमवार को ही मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा था कि सही समय पर सीट बंटवारे को लेकर हुए समझौते की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा था कि शिवसेना के साथ गठबंधन के मुद्दे पर वह भी समान रूप से चिंतित हैं।

Related posts

पाक का दोहरा चेहरा, गृहमंत्री ने की आतंकियों से मुलाकात

shipra saxena

उत्तर प्रदेशः पूर्व मंत्री तोताराम यादव ने शिवपाल और अखिलेश यादव के विवाद के बीच दिया बड़ा बयान

mahesh yadav

उत्तर प्रदेशः फतेहपुर में महिला के ऊपर जान लेवा हमला

mahesh yadav