बिज़नेस

जियो और एयरटेल पर वार करते हुए BSNL ने किया नया डेटा सुनामी ऑफर लॉन्च

BSNL जियो और एयरटेल पर वार करते हुए BSNL ने किया नया डेटा सुनामी ऑफर लॉन्च

नई दिल्ली। जियो और एयरटेल जैसी प्राइवेट कंपनियों पर वार करते हुए सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने एक नया डेटा सुनामी ऑफर लॉन्च किया है। इस प्लान में कंपनी प्रतिदिन 1.5GB डेटा ग्राहकों को दे रही है। ये डेटा ग्राहकों को 26 दिनों तक दिया जाएगा। कंपनी ने इस प्लान की कीमत 98 रुपये रखी है। खास बात ये है कि इस ऑफर का फायदा BSNL के सभी ग्राहक उठा सकते हैं।

BSNL जियो और एयरटेल पर वार करते हुए BSNL ने किया नया डेटा सुनामी ऑफर लॉन्च

हालांकि BSNL की ओर से केरल को छोड़ बाकी सभी जगहों पर 3G स्पीड ही मुहैया कराई जाती है, जबकि जियो और एयरटेल 4G स्पीड मुहैया कराते हैं। BSNL अपने 98 रुपये वाले पैक में 2.51 रुपये प्रति GB की दर से डेटा उपलब्ध कराता है। जोकि जियो के 149 रुपये वाले प्लान में 3.5 रुपये प्रति GB से कम है। जियो के इस प्लान में 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.5GB डेटा दिया जाता है।

बता दें कि इसी तरह एयरटेल के पास भी 149 रुपये वाला प्लान मौजूद है, जिसमें कंपनी 5.3 रुपये प्रति GB की दर से डेटा उपलब्ध कराती है। लेकिन जियो और एयरटेल दोनों कंपनियां डेटा के साथ-साथ प्रतिदिन अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS भी देती हैं। जबकि BSNL के 98 रुपये वाले प्लान में वॉयस कॉल और SMS का फायदा ग्राहकों को नहीं दिया जाता है।

एयरटेल ने हाल ही में अपने 149 रुपये वाले प्लान में कुछ बदलाव किया था. इस प्लान में अब 28GB 3G-4G डेटा दिया है। हालांकि इस प्लान को चुनिंदा सर्किलों में ही उपलब्ध कराया गया था। पहले इसी प्लान में कंपनी 28 दिनों की वैलिडिटी के दौरान केवल 1GB डेटा मुहैया करती थी। साथ ही डेटा के अलावा SMS और कॉलिंग का ऑफर भी दिया जाता था। लेकिन अनलिमिटेड कॉलिंग केवल एयरटेल टू एयरटेल ही जाती थी। ऐसे में इस बदले हुए प्लान को एयरटेल की तरफ से बड़ा कदम माना जा सकता है।

Related posts

देश में अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के गिरते दामों का असर, सातवे दिन भी घटें दाम

Rani Naqvi

पेट्रोल डीजल के रेट हुए कम, आया 78 रुपये के नीचे

mohini kushwaha

शेयर बाजार का शुरुआती कारोबार कमजोर

Anuradha Singh