Breaking News उत्तराखंड

वाहनों पर टूटा पहाड़, चार कावड़ियों की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल

kawad yatra demo pic वाहनों पर टूटा पहाड़, चार कावड़ियों की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल

नई टिहरी। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा चाक चौबंद है लेकिन इसके बावजूद हादसों में कावंड़िओं के मरने की खबरें आ रही हैं। ताजा मामला उत्तराखंड के टिहरी जिले के नरेंद्रनगर क्षेत्र में रविवार को कावंड़ियों के दो वाहनों पर एक बड़ी चट्टान गिर जाने से चार कावड़ियों की मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गये।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर बगडधार में अचानक चट्टान गिर जाने से वहां से गुजर रही एक टाटा सूमो और एक मोटरसाइकिल पर सवार लोग पत्थरों के नीचे दब गये। घटना उस वक्त हुई जब कांवड़िये गंगोत्री से गंगाजल लेकर ऋषिकेश आ रहे थे।

नरेंद्रनगर के पुलिस थानाध्यक्ष मनीष उपाध्याय ने बताया, ‘‘घटना में चार कांवड़ियों की मौत हो गयी है जिसमें से तीन की पहचान हो चुकी है। मृतकों की पहचान हरियाणा के रेवाड़ी जिले के रहने वाले लोकेश (23), जितेंद्र उर्फ सन्नी (34) और कमल सिंह (21) के रूप में हुई है। अन्य की पहचान होना अभी बाकी है।’’

घटना में टाटा सूमो में सवार तीन लोगों जबकि मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति की मौत हुई। मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सभी आठ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एम्स, ऋषिकेश के लिये रेफर कर दिया गया है।

Related posts

परिवार भारत की सबसे बड़ी ताकत: प्रधानमंत्री मोदी

bharatkhabar

Guru Purnima 2021: गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी की विशेष पूजा, जानिए पूरा कार्यक्रम

Aditya Mishra

आप महिला विंग की उपाध्यक्ष सीमा कौशिक ने थामा कांग्रेस का हाथ

shipra saxena