दुनिया

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री विलियमसन बर्खास्त, इस आरोप के तहत हुई कार्रवाई

us diffecnce minister ब्रिटेन के रक्षा मंत्री विलियमसन बर्खास्त, इस आरोप के तहत हुई कार्रवाई

एजेंसी, ब्रिटेन। ब्रिटेन के रक्षा मंत्री गेविन विलयमसन को बर्खास्त कर दिया गया है। उन पर ये कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की उच्च स्तरीय बैठक की जानकारी लीक होने के मामले में हुई जांच को लेकर की गई है। वो साल 2017 से रक्षा मंत्री थे।
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे के कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने ‘उनकी क्षमताओं में भरोसा गंवा दिया है’ और पेनी मोरडंट उनकी जगह लेंगी।
प्रधानमंत्री मे ने कहा है कि 23 अप्रैल की मीटिंग की जानकारी लीक होना ‘बहुत गंभीर मामला है और ये एक निराश करने वाली बात है।’ मीटिंग की जानकारी लीक होने के मामले की जांच ब्रिटेन में 5 जी नेटवर्क तैयार करने में ख्वावे लिमिटेड को भूमिका देने की योजना की रिपोर्ट आने के बाद की गई थी।
प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे की बुधवार को विलियमसन के साथ मीटिंग हुई थी। इस दौरान प्रधानमंत्री मे ने कहा था कि उनके पास सचूनाएं हैं कि वो (विलयमसन) अनाधिकृत तौर पर जानकारी देने के लिए ज़िम्मेदार हैं।

Related posts

अफगानिस्तान में महिलाओं की हुंकार, तालिबान का किया प्रतिकार

Saurabh

बांग्लादेश ने 1971 में मारे गए शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Anuradha Singh

आज चांद से भी कम दूरी से गुजरेगा ऐस्टरॉइड, धरती से दिखेगा आकर्षक नजारा

Pritu Raj