यूपी

बृजभूषण शरण सिंह और पंडित सिंह से है निर्मल श्रीवास्तव जान का खतरा

gonda 10 बृजभूषण शरण सिंह और पंडित सिंह से है निर्मल श्रीवास्तव जान का खतरा

गोण्डा। बाहुबली भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह व समाजवादी पार्टी के दबंग कैबिनेट मंत्री पंडित सिंह पर गोंडा विधानसभा क्षेत्र के निर्दल प्रत्याशी रूपेश कुमार उर्फ निर्मल श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि ये दोनों नेता साजिश रचकर मेरी हत्या करा सकते हैं।

gonda 10 बृजभूषण शरण सिंह और पंडित सिंह से है निर्मल श्रीवास्तव जान का खतरा

निर्मल जिले के बहुचर्चित हिन्दू युवा नेता के रूप में प्रसिद्ध है। भाजपा में सदर विधानसभा से चुनाव हेतु टिकट के प्रबल दावेदार थे। किंतु इनकी जगह जिले के राजनैतिक माफिया बाहुबली भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने अपने पुत्र प्रतीक सिंह को बड़े ही नाटकीय ढंग से टिकट दिलवा दिया।

इस कारण भाजपा से बागी होकर निर्दल चुनाव लड़ रहे निर्मल श्रीवास्तव ने अपनी माँ के विरूद्ध तीन दिन पहले जबरन एफआईआर लिखे जाने का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि प्रशासन सांसद व मंत्री के इशारे पर मुझे प्रताड़ित कर रहा है। सांसद व मंत्री नहीँ चाहते की मैं चुनाव लडू क्योंकि गोंडा की जनता मेरे साथ है और मेरे चुनाव लड़ने पर इनको धूल चटा देगी।

rp gonda बृजभूषण शरण सिंह और पंडित सिंह से है निर्मल श्रीवास्तव जान का खतराविशाल सिंह, संवाददाता

Related posts

मिशन 2022: दलित शोषित पिछड़ा अधिकार दल (युवा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस में शामिल  

Shailendra Singh

बड़ा इमामबाड़ा (भूलभुलैया) दर्शकों के लिए बंद

sushil kumar

लखनऊ: सिविल अस्पताल के लिए डीएम ने बुलाई बैठक, जानिए क्या मामला

Shailendra Singh