featured देश

ब्रिक्स देश आतंक के समर्थकों को अलग-थलग करें : मोदी

Brics ब्रिक्स देश आतंक के समर्थकों को अलग-थलग करें : मोदी

हांगझू। परोक्ष रूप से पाकिस्तान का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स देशों से आतंक के समर्थकों और प्रायोजकों को अलग-थलग करने का आह्वान किया। जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले ब्रिक्स देशों के नेताओं के साथ बैठक में मोदी ने कहा, “दक्षिण एशिया या कहीं भी आतंविादियों के पास बैंक या हथियार के कारखाने नहीं हैं।”

Brics

उन्होंने कहा, “जाहिर है, कोई उन्हें धन और हथियार देता है, और ब्रिक्स को न केवल आतंक से लड़ने के लिए संयुक्त प्रयास तेज करना चाहिए, बल्कि आतंक के समर्थकों और प्रायोजकों को अलग-थलग करने को संयुक्त कार्रवाई करनी चाहिए।”

बैठक में मोदी ने कहा कि आतंकवाद अस्थिरता का प्रमुख कारण और समाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा है। जी-20 सम्मेलन से इतर आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल के साथ मुलाकात में भी मोदी ने इस मुद्दे को उठाया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि पाकिस्तान के नाम लिए बिना मोदी ने टर्नबुल से कहा,, “खास तौर से हमारा (भारत) पड़ोसी आतंकवाद के अस्थिर करने वाले प्रभाव से पीड़ित है।”

उन्होंने जोर देकर कहा कि आतंकवाद के आपूर्तिकर्ताओं, निर्यातकों और वित्त पोषकों को चिह्न्ति किया जाना चाहिए।

Related posts

केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, सीएम त्रिवेंद्र के साथ सीएम योगी रहे मौजूद

Samar Khan

18 जनवरी 2023 का राशिफल, आइए जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul

Breaking News