Breaking News featured देश यूपी

UP में युवाओं को मिलेगा नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, शुरू किया फ्री ट्रेनिंग कार्यक्रम

WhatsApp Image 2021 02 05 at 1.21.14 PM UP में युवाओं को मिलेगा नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, शुरू किया फ्री ट्रेनिंग कार्यक्रम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार देने के लिए अग्रसर किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए आगे के रास्ते भी दिखाए जा रहे हैं। जिससे उन्हें आसानी से रोजगार मिल सके। जिसके चलते आज से कौशल विकास विभाग ने युवाओं के लिए अमेरिका के अन्‍तर्राष्‍ट्रीय डिजिटल लर्निंग प्‍लेटफार्म कोर्सेरा के माध्‍यम से फ्री ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू किया है। इससे प्रदेश के युवा अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मानकों पर ट्रेनिंग हासिल कर इंडस्‍ट्री के लायक बन सकेंगे। इस कड़ी में कौशल विकास विभाग की ओर से युवाओं को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए आभा एप को डेवलप किया गया है।

अमेरिका में 50 हजार युवाओं को प्रशिक्षण दिलाए जाने की व्‍यवस्‍था-

बता दें कि व्‍यावसायिक शिक्षा एवं कौश‍ल विकास विभाग के अनुसार अब तक प्रदेश के 50 हजार युवाओं को अमेरिका में स्थित डिजिटल लर्निंग प्‍लेटफार्म कोर्सेरा के जरिए प्रशिक्षण दिलाए जाने की व्‍यवस्‍था की है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद इन युवाओं को कोर्सेरा की ओर से सार्टिफिकेट भी उपलब्‍ध कराया जाएगा। जिससे युवाओं को रोजगार मिलने कोई परेशानी नहीं होगी। यानि कि युवाओं को रोजगार का एक नया अवसर मिल गया है। जिससे युवा वर्ग अपने आप को साबित कर सकता है। इस कड़ी में कौशल विकास विभाग की ओर से युवाओं को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए आभा एप को डेवलप किया गया है। इससे जुड़कर युवा अपनी स्किल को डेवलप कर सकते हैं। एप में कई तरह के स्‍व रोजगार से जुड़े हुए विडियोज भी अपलोड किए गए हैं।

श्रमिकों का भी कौशल विकास कार्यक्रम जारी- कपिल देव अग्रवाल

इसके साथ ही इसमें उद्योगों में अप्रेंटिस के रूप में काम करने वाले युवाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह स्‍टाइपेंड दिया जा रहा है। इसके साथ ही राज्‍यमंत्री व्‍यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास कपिल देव अग्रवाल के मुताबिक कोविड संक्रमण के दौरान प्रदेश में आए 38 लाख से अधिक श्रमिकों का भी कौशल विकास कार्यक्रम जारी है।

Related posts

गोरखपुर: पत्नी की अग्निपरीक्षा के नाम पर पिलाया जहर, कपूर से जलाया पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

संदीप दीक्षित को मिला गिफ्ट, चुल्लू भर पानी में डूब मरो- बग्गा

Pradeep sharma

पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है एक बड़ा खतरा, सूरज की सतह से निकली हैं ‘सूपर डॉट गैसें’

Rahul