भारत खबर विशेष यूपी

विद्वान न्यायाधीश ने किया बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण, खामियां मिलने पर अधिकारियों को लगाई फटकार

WhatsApp Image 2021 02 05 at 1.39.35 PM विद्वान न्यायाधीश ने किया बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण, खामियां मिलने पर अधिकारियों को लगाई फटकार

हरदोई से आशीष सिंह की रिपोर्ट

हरदोई। जैसा कि सभी जानते हैं आए दिन सरकारी महकमों में अच्छाईयां कम और खामियां ज्यादा दिखाई देती हैं। जिसके चलते विभागों की स्थिति दिनों दिन बिगड़ती ही जा रही है। हालांकि विभागों की स्थिति तब सुधर जाती है, जब कोई अधिकारी निरीक्षण करने के लिए आता है। ऐसा ही कुछ हरदोई में देखने को मिला है, जहां विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव विद्वान न्यायाधीश सबीहा खातून ने राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां कई खामियां पाई गई। इसे देखकर लगता है कि विद्वान न्यायाधीश का ये निरीक्षण पहले से प्रस्तावित नहीं था।

न्यायाधीश सबीहा खातून ने की विभागीय कार्रवाई की बात-

बता दें कि जब विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव विद्वान न्यायाधीश सबीहा खातून ने राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया। तो वहां उन्हें कई खामियां नजर आई। जिनमें सबसे अहम बच्चों से साफ सफाई कराना और दीगर कामों का कराना शामिल है। वहीं दूसरी तरफ वहां तैनात कर्मचारियों का आराम फरमाने का मामला सामने आया। जाहिर है इस माहौल को देखकर किसी भी काम करने वाले अफसर को गुस्सा आना तय है। लिहाजा प्राधिकरण की सचिव न्यायाधीश सबीहा खातून ने न सिर्फ वहां तैनात कर्मचारियों की जम कर फटकार लगाई बल्कि उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की बात भी कही है।

Related posts

अयोध्या नहीं तो क्या पाकिस्तान में बनेगा राम मंदिर बोले सिद्धार्थ नाथ सिंह

piyush shukla

स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने सपा नेता के खिलाफ खोला मोर्चा, डीएम से की शिकायत

Rahul srivastava

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री रामनेरश यादव का लखनऊ में निधन

Anuradha Singh