Breaking News featured छत्तीसगढ़ देश

सुप्रीम कोर्ट अवैध घुसपैठियों के वापस भेजने पर सुनवाई को हुआ तैयार

220px Supreme Court of India Central Wing सुप्रीम कोर्ट अवैध घुसपैठियों के वापस भेजने पर सुनवाई को हुआ तैयार

नई दिल्ली। अवैध घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें वापस भेजने के लिये सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई के लिये तैयार हो गया हो गया। बता दें कि यदि ऐसा हुआ तो इसकी जद में बांग्लादेश के नागिरकों और रोहिंग्या भी आएंगे। पीठ ने कहा कि यह याचिका नौ जुलाई को सूचीबद्ध की जायेगी। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने भाजपा और अधिवक्ता अश्विनी कुमार उपाध्याय के इस कथन पर गौर किया कि 2017 में यह याचिका दायर की गयी थी और अब इसे सुनवाई के लिये शीघ्र सूचीबद्ध किया जाये।
उपाध्याय ने अपनी याचिका में केन्द्र के इस रूख का समर्थन किया है कि भारत में गैरकानूनी तरीके से रहने वाले करीब 40,000 रोहिंग्या मुसलमानों को वापस म्यामां भेजा जाये। याचिका में केन्द्र और राज्य सरकारों को सभी अवैध प्रवासियों और घुसपैठियों की पहचान करने, हिरासत में लेने और वापस उनके देश भेजने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।
याचिका के अनुसार बड़ी संख्या में अवैध प्रवासियों, विशेषकर म्यामां और बांग्लादेश से आये लोग, सीमावर्ती जिलों की जनसांख्यिकी संरचना के लिये खतरा हैं बल्कि इससे देश की सुरक्षा और अखंडता को भी गंभीर चुनौती पैदा हो गयी है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि एजेन्टों और दलालों के मार्फत इन अवैध रोहिंग्या मुसलमानों की पश्चिम बंगाल के बेनापोल-हरिदासपुर, त्रिपुरा के सोनामोरा, कोलकाता और गुवाहाटी के रास्ते म्यामां से सुनियोजित तरीके से घुसपैठ करायी जा रही है।

Related posts

फिर देखने को मिल सकता है भारत-पाक मैच, BCCI ने मांगी परमिशन

shipra saxena

UP News: हर घर तिरंगा अभियान पर बृजेश पाठक का ट्वीट, कहा- तिरंगे के हर रंग का है अलग महत्व

Rahul

12 अक्टूबर 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul