December 9, 2023 12:01 am
Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राज्य

सड़क में हुआ गड्ढा, कांग्रेस विधायक ने इंजीनियर पर डलवाया कीचड़

nitesh rane congress mla सड़क में हुआ गड्ढा, कांग्रेस विधायक ने इंजीनियर पर डलवाया कीचड़

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम नारायण राणें के पुत्र नीतेश राणे ने नगर पालिका के इंजीनियर पर कीचड़ डलवाकर दिया, इस आरोप में उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अब आज की रात उनकी जेल में ही बीतेगी। पीड़ित इंजीनियर प्रकाश शादेक ने उन पर उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था।
जानकारी के मुताबिक राणे ने नगर पालिका के डिप्टी इंजीनियर प्रकाश शादेकर को कणकवली इलाके में सड़क निरीक्षण के लिए बुलाया था। इंजीनियर जैसे ही वहां पहुंचे राणे के समर्थकों ने उन पर कीचड़ से भरी बाल्टी उड़ेल दी। राणे के खिलाफ सिंधुदुर्ग जिले के कुडाल पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज हुआ। देर शाम राणे ने सरेंडर कर दिया। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 342, 332, 324, 323, 120 (ए), 147, 143, 504, 506 के तहत उनके और 40-50 समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें उनके दो समर्थकों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

Related posts

आखिर सारा मामले में अमनमणि पहुंचे सलाखों के पीछे

piyush shukla

आप विधायक अमानतुल्ला के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज

bharatkhabar

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी मंजूरी, कोरोना से सही होने के 3 महीने बाद लगेगी वैक्सीन

pratiyush chaubey