Breaking News featured देश राज्य

सुप्रीम कोर्ट ने दिया ममता सरकार को झटका, हाई कोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

11 01 265415656mamta ll सुप्रीम कोर्ट ने दिया ममता सरकार को झटका, हाई कोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि चुनाव न होने वाली सीटों पर नतीजों का ऐलान न किया जाए। पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए ये रोक लगाई। दरअसल आयोग ने अपनी याचिका में कलकत्ता हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसमें उसे प्रत्याशियों द्वारा ऑनलाइन दाखिल किए गए नामांकन पत्रों के स्वीकार करने को कहा गया था, लेकिन कोर्ट ने उस आदेश को रद्द कर दिया था।11 01 265415656mamta ll सुप्रीम कोर्ट ने दिया ममता सरकार को झटका, हाई कोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि राज्य चुनाव आयोग को आदेश दिया है कि उन्ही सीटों पर विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाए, जहां अलग-अलग दलों के नेता चुनाव में हो। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग को निर्देश दिया कि वो कोर्ट के आदेश के बिना 34 फीसदी उन उम्मीदवारों के नतीजे घोषित नहीं करेगा, जिनके सामने कोई प्रत्याशी नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि हाई कोर्ट का आदेश बुरा है और वह कैसे जनप्रतिनिधि एक्ट में IT एक्ट जोड़ सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने सीपीआईएम, बीजेपी और कांग्रेस को नोटिस भी जारी किया है।

Related posts

मॉर्निंग वॉक पर जाएं और कराएं फ्री हेल्थ चेकअप

mohini kushwaha

बिना दवाई के दुनिया से कैसे कम होता जा रहा कोरोना का कहर 80 में से 40 देशों ने खोला लॉकडाउन?

Mamta Gautam

बीजेपी ने की अखिलेश सरकार से सदन में बहुत साबित करने की मांग, बहुमत साबित न होने तक अहम निर्णयों पर लगे रोक

piyush shukla