Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

राष्ट्रपति चुनाव में मीरा कुमार को करना पड़ा हार का सामना

presidentia candidate meera kumar

नई दिल्ली। देश के राष्टपति की घोषणा हो चुकी है और यह साफ हो गया है कि देश का नया महामहिम कौन हैं। संसद भवन में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की मतगणना सुबह 11 बजे से ही शुरु हो गई थी शाम को अधिकारिक ऐलान हुआ जिसमें ये साफ हो गया कि मीरा कुमार को काफी कम वोट मिले हैं। विपक्षी दलों की राष्ट्रपति पद की संयुक्त उम्मीदवार मीरा कुमार पर निराशा के बादल छा गए वो राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर हो गई। वोटों की गिनती शुरु होने के समय संसद में मीरा कुमार ने कहा था कि 14वें राष्ट्रपति का चुनाव उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ लड़ा है।

presidential candidate meera kumar
presidential candidate meera kumar

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इस चुनाव को आस्था, आत्मविश्वास तथा विश्वास से लड़ने की बात कही थी। बता दें कि एक ओर जहां संसद भवन में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर मतगणना जारी थी तो वहीं दूसरी तरफ मीरा कुमार ने कहा कि ‘मूल्यों की राजनीति पर प्रतिबद्धता’ निभाने का दावा करती हूं और ये कहते हुए मीरा कुमार ने मिठाई भी बांटी। हमने देश के लोगों की आवाज के लिए लड़ाई लड़ी। आत्मा की आवाज पर वोट डालने की अपील की थी। हमने मर्यादा की लड़ाई लड़ी।

हम विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे हैं। इतना ही नहीं मीरा कुमार ने संवाददाताओं को कहा था कि ‘ये गुप्त वोटिंग है हर किसी को अपना वोट डालने का अधिकार है इसमें मैं कुछ टिप्पणी नहीं करना चाहती हूं। जैसे कोई आम दिन होता है वैसे ही मेरे लिए आज का भी दिन है मेरे शेड्यूल में कोई भी बदलाव नहीं आया है। जो काम मैं रोज करती थी आज भी वहीं कर रही हूं। मीरा कुमार बड़े दलित नेता और देश के भूतपूर्व रक्षामंत्री जगजीवन राम की बेटी है। राजनिति में कदम रखने से पहले वो विदेश सेवा की अधिकारी भी रह चुकी हैं।

किसे कहां कितने मिले वोट

निर्वाचन अधिकारी अनूप मिश्रा ने दोपहर 3 बजे बताया कि दूसरे चरण के बाद रामनाथ कोविंद को कुल 1389/479585 वोट और विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार को 576/204594 वोट मिले थे। 37 वोट खारिज किये गए हैं। सांसदों और 11 राज्यों की गिनती समाप्त हो चुकी थी।

दूसरे दौर में कोविंद को 522, मीरा को 225 वोट मिले थे। गोवा में कोविंद को 25, मीरा को 11 वोट मिले जबकि हिमाचल प्रदेश में कोविंद को 13 और मीरा को 37 वोट मिले थे जम्मू-कश्मीर में कोविंद को 56, मीरा को 30 वोट मिले थे। संसद सदस्यों के वोटों में रामनाथ कोविंद को 552 सांसदों ने वोट दिया था जबकि वहीं मीरा कुमार को 225 सांसदों ने ही वोट दिया।

अरुणाचल प्रदेश में कोविंद को 448 और मीरा कुमार को 24 वोट मिले थे। बिहार से कोविंद को 22,290 और मीरा कुमार को 18,800 वोट मिले। वहीं असम में कोविंद को 10556 और मीरा कुमार को 4060 वोट मिले थे। दूसरे राउंड की गिनती के बाद रामनाथ कोविंद को कुल मिलाकर 479585 वोट जबकि मीरा कुमार को 204594 सिर्फ इतने हीं वोट मिले थे। फाइनल चरण में रामनाथ कोविंद को 702044 वोट मिले जबकि मीरा कुमार को 367314 इतने ही वोट मिले थे।

कोविंद को राष्ट्रपति चुने जाने पर मीरा कुमार ने दी बधाई

मैं कोविंद जी को बधाई देती हूं, शुभकामनाएं देती हूं, कठिन समय में उनपर संविधान की रक्षा का दायित्व आया है। मैं धन्यवाद देती हूं विपक्षी पार्टियों को, मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया है। विचार धारा की लड़ाई जारी रहेगी। हमारे देश के काफी सारे लोग इसमें विश्वास रखते हैं। समाजिक न्याय पार्दर्शिता, धर्मनिर्पेक्षता, देश की आजादी, जाती पाति का विनाश चाहते है, निरंतर इसके लिए लड़ते रहेंगे

 

 

IMG 20170712 WA0018 राष्ट्रपति चुनाव में मीरा कुमार को करना पड़ा हार का सामना
Srishti

Related posts

शिवसेना ने फिर साधा केंद्र पर निशाना, राज्यपालों की नियुक्ति पर खड़े किए सवाल

bharatkhabar

मोदी सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा,मिलेगा 78 दिन का बोनस

rituraj

PM मोदी ने राजभवन में किया स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार को सम्मानित

shipra saxena