Breaking News featured देश

किसान आंदोलन के बीच आज पश्चिम बंगाल पहुचेंगे जेपी नड्डा, वर्द्धमान शहर में करेंगे एक रोडशो

0abe180f df17 4667 a647 7e8e47b069e7 किसान आंदोलन के बीच आज पश्चिम बंगाल पहुचेंगे जेपी नड्डा, वर्द्धमान शहर में करेंगे एक रोडशो

नई दिल्ली। कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलन को आज 45वां दिन है। किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के चारों ओर अड़े हुए हैं। इसी बीच आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुचेंगे। जानकारी के अनुसार बीते करीब एक महीने पहले जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल का दौरा किया था, जहां उनके काफिले पर हमला किया था।जिसके चलते गृहमंत्री अमित शाह ने भी बाद में बंगाल दौरा किया था। इसी आज फिर जेपी नड्डा किसानों को लुभाने के लिए पार्टी की नई मुहिम शुरू करने के उद्देश्य से आज पश्चिम बंगााल के पूर्वी वर्द्धमान जिले का दौरा करेंगे। नड्डा एक दिन के अपने दौरे पर कटवा में एक रैली और वर्द्धमान शहर में एक रोडशो करेंगेए जिसके बाद एक संवाददाता सम्मेलन होगा।

पश्चिम बंगााल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना-

बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा किसानों को लुभाने के लिए पार्टी की नई मुहिम शुरू करने के उद्देश्य से आज पश्चिम बंगााल के पूर्वी वर्द्धमान जिले का दौरा करेंगे। नड्डा बीजेपी नीत केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी खेमे के किसान विरोधी आरोपों को कमजोर करने के लिए एक मुट्ठी चावल परियोजना शुरू करेंगे, जिसके तहत वे किसानों के घरों से चावल एकत्र करेंगे और उन्हें नए कानून के लाभ के बारे में बताएंगे। राज्य में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष के मुहिम शुरू करने के बाद, हमारे कार्यकर्ता राज्य के 48,000 गांवों में किसानों के घरों में जाकर चावल एकत्र करेंगे और उन्हें नए कृषि कानूनों के बारे में बताएंगे। इसी बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ आज केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। बंगाल में मौजूदा स्थिति पर एक रिपोर्ट शाह को सौंपेंगे। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है। ऐसे में राज्यपाल का गृह मंत्री से मिलना अहम माना जा रहा है। वहीं लोग इस मीटिंग को लेकर तरह-तरह की अटकलें भी लगा रहे हैं।

Related posts

छात्रों को फ्री लैपटॉप देने की योजना का ऐलान संभव , 21 फरवरी को सदन में होगा बजट पेश

Aman Sharma

ठाकरे सरकार का बड़ा फैसला, अब महाराष्ट्र में जांच नहीं कर पाएगी CBI

Hemant Jaiman

जाने कैसे नोटबंदी के कारण टूटा रिश्ता

Anuradha Singh