देश featured

ठाकरे सरकार का बड़ा फैसला, अब महाराष्ट्र में जांच नहीं कर पाएगी CBI

uddav thakur ठाकरे सरकार का बड़ा फैसला, अब महाराष्ट्र में जांच नहीं कर पाएगी CBI

उद्धव ठाकरे सरकार ने बड़ा फैसला

उद्धव ठाकरे सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए महाराष्ट्र में किसी भी मामले की सीबीआई यानि केंद्रीय जांच ब्यूरो को जांच करने से रोक दिया है. सरकार ने केंद्रीय जांच एजेंसी को दी गई सहमति वापस ले ली है. सीबीआई को अब राज्य में किसी भी मामले की जांच से पहले राज्य सरकार से अनुमति लेनी होगी. जानकारी के अनुसार, इस कदम से CBI को अब राज्य में शक्तियों और न्यायाक्षेत्र के इस्तेमाल के लिए आम सहमति नहीं होगी, जो महाराष्ट्र सरकार द्वारा 22 फरवरी, 1989 को जारी एक आदेश के तहत दी गई थी. आपको बता दें इससे पहले राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल जैसे गैर-बीजेपी शासित राज्यों ने भी इसी तरह के फैसले लिए हैं.

TRP घोटाले की वजह से ये फैसला
बुधवार को महाराष्ट्र सरकार का ये आदेश तब आया जब सीबीआई ने टीआरपी मामले की जांच के लिये केस दर्ज किया. यूपी सरकार ने मामला सीबीआई को सौंप दिया है. टीआरपी घोटाले की जांच में सीबीआई के हस्तक्षेप पर महाराष्ट्र सरकार ने आपत्ति जताई है. मुंबई पुलिस ने टीआरपी घोटाले में 3 चैनलों का नाम लिया है.

सुशांत केस में ये फैसला नहीं होगा प्रभावी
सुशांत सिंह राजपूत मामले में महाराष्ट्र सरकार का फैसला प्रभावी नहीं होगा. क्योंकि सुशांत के मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के आदेश से चल रही है और सीबीआई को इसके लिए अनुमति की आवश्यकता नहीं है.

Related posts

डीएमके नेता कि दबंगई का नजारा,बिरयानी के पैसे मांगने पर रेस्टोरेंट मालिक से की मारपीट,वीडियो वायरल

rituraj

BJP जॉइनिंग कमेटी के लक्ष्मीकांत वाजपेयी बने अध्यक्ष, स्वतंत्र देव सिंह ने की घोषणा

Rahul

दिल्ली छावनी में सेना के अफसर की पत्नी का गला रेतकर हत्या, सुरक्षा के इंतजामों पर सवाल

Rani Naqvi