Breaking News featured देश

विदेशों की वैक्सीन की तुलना में सबसे सस्ती है भारत की वैक्सीन, जानें कितने रुपये में लगेगा टीका

WhatsApp Image 2021 01 13 at 11.20.23 AM 1 विदेशों की वैक्सीन की तुलना में सबसे सस्ती है भारत की वैक्सीन, जानें कितने रुपये में लगेगा टीका

नई दिल्ली। देश में कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। कोराना वायरस की रोकथाम के लिए देश में 16 जनवरी से टीककरण का अभियान शुरु होने जा रहा है। भारत ने एक साथ दो दो कोरोना वैक्सीन लाॅन्च करके दुनिया में एक बार फिर खुद को साबित कर दिया। आपको बता दें भारत के द्वारा लाॅन्च की गई दोनों वैक्सीन को भारत में ही तैयार किया गया है। स्वदेशी वैक्सीन लाॅन्च करके आत्मनिर्भर भारत को एक पहचान मिली है। इसी के साथ आपको बता दें कि हमारे स्वदेशी वैक्सीन दुनिया में बनी अन्य कोरोना वैक्सीन की तुलना में काफी सस्ती है।

 

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कोविशील्ड की 1.1 करोड़ खुराक के अलावा भारत बायोटेक से कोवैक्सीन की 55 लाख खुराक खरीदी जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत बायोटेक से कोवैक्सीन की 55 लाख खुराक खरीदी जा रही है। कोवैक्सीन की 38.5 लाख खुराक में से प्रत्येक पर 295 रुपये (टैक्स लगाकर) की लागत आएगी। वहीं भारत बायोटेक 16.5 लाख खुराक फ्री मुहैया करा रही है, जिससे इसकी लागत प्रत्येक खुराक पर 206 रुपये आएगी। वहीं भारत सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से 200 रुपये प्रति डोज खरीदी है। इस वैक्सीन की 200 रुपये कीमत में टैक्स शामिल नहीं है। कोवीशील्ड की कीमत भारत में 210 रुपये (टैक्स लगाकर) है।

 

विदेशी वैक्सीन की कीमत-

कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. वहीं कई देशों में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू भी हो चुका है. इस बीच दुनिया में मौजूद कोरोना वैक्सीन की कीमतों की तुलना की जाए तो भारत में कोरोना की वैक्सीन काफी सस्ती दरों पर उपलब्ध हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दुनिया में उपलब्ध टीकों की कीमतों के बारे में कहा कि फाइजर-बायोएनटेक के टीके की लागत प्रति खुराक 1431 रुपये आती है. वहीं मॉडर्ना के टीके की खुराक की कीमत 2348 रुपये से लेकर 2715 रुपये तक, नोवावैक्स के टीके की कीमत 1114 रुपये, स्पूतनिक-वी के टीके का दाम 734 रुपये और जॉनसन एंड जॉनसन के जरिए निर्मित टीके की कीमत 734 रुपये है. इसके अलावा चीन की साइनोफोर्म वैक्सीन की कीमत 77 यूएस डॉलर प्रति डोज है यानी 5650 रुपये से अधिक की कीमत पर डोज उपलब्ध है.

 

इसके अलावा कोरोना वैक्सीन का रखरखाव भी काफी अहम है. खासकर फाइजर के कोरोना वैक्सीन को काफी कम तापमान की जरूरत रहती है. राजेश भूषण ने बताया कि फाइजर के टीके को छोड़कर सभी टीकों को दो से आठ डिग्री सेल्सियस तापमान पर रखा जा सकता है. फाइजर के टीके को शून्य से 70 डिग्री सेल्सियस नीचे के तापमान पर रखना पड़ता है.

Related posts

Badrinath Dham Door: श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख का एलान, इस दिन खुलेंगे कपाट

Rahul

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की आज अहम् केबिनेट बैठक , कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सरकार लगा सकती है मोहर

Aman Sharma

RSS चीफ मोहन भागवत के बयान पर ओवैसी का जवाब , बोले – सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल हम कर रहे

Rahul