Breaking News featured देश

बर्बरता बरतने के मामले में विदेश सचिव ने बासित को किया तलब

basit s jaishankar बर्बरता बरतने के मामले में विदेश सचिव ने बासित को किया तलब

नई दिल्ली। भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर ने पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया। भारतीय विदेश सचिव ने पाक उच्चायुक्त को बटाल सेक्टर में भारतीय सैनिकों के शवों के साथ बर्बरता बरतने के मामले में अपनी नाराजगी जाहिर की। साथ ही जिम्मेदार पाक सैनिकों और कमांडरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने बताया कि भारत के विदेश सचिव ने 1 मई, 2017 को जम्मू-कश्मीर के बटाल सेक्टर में भारतीय सैनिकों के शवों के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले को पाक उच्चायुक्त के सामने रखा। विदेश सचिव जयशंकर ने पाक उच्चायुक्त को बताया कि ये सब योजनाबध्द तरीके से अंजाम दिया गया है, क्योंकि इस घृणित काम को करने के लिए पाक सेना द्वारा लगातार कवर फायर किया जाता रहा। इतना ही नहीं भारतीय जांच एजेंसियों को खून के निशान मिलें हैं, जो बताते हैं कि भारतीय सैनिकों के हत्यारे इस काम को अंजाम देने के बाद वापस लाइन ऑफ कंट्रोल की ओर लौट गए थे।

Related posts

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला के कालोनी में बैरिकेड तोड़कर घुसी कार,सुरक्षा में तैनात जवानों ने की फायरिंग

rituraj

1,2 नहीं बल्कि इस शख्स की है 8 पत्नियां, हरेक की दिलचस्प है प्रेम कहानी

Rahul

पुलिस को चकमा देने के लिए हनीप्रीत ने बदला हुलिया !

Pradeep sharma