Breaking News featured देश

जनसभा में मोदी के नारों से झल्लाएं केजरीवाल, बोले मैं भी बोलूंगा मोदी-मोदी

arvind kejriwal stage broken जनसभा में मोदी के नारों से झल्लाएं केजरीवाल, बोले मैं भी बोलूंगा मोदी-मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर पूरे देश में छाई हुई है और इसका जीता जागता उदाहरण हाल ही में यूपी में भाजपा को मिला प्रचंड बहुमत है। अक्सर देखा जाता है कि किसी भी पार्टी की रैली या फिर जनसभा हो उसमें पीएम मोदी के नाम के नारे लगाए गए और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ वो भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जनसभा के दौरान।

arvind kejriwal jansabha जनसभा में मोदी के नारों से झल्लाएं केजरीवाल, बोले मैं भी बोलूंगा मोदी-मोदी

रैली के दौरान मोदी-मोदी के नाम की नारेबाजी होने पर नेता अपने आप को असहज महसूस करते है यहीं बात दिल्ली के सीएम के साथ भी हुई। केजरीवाल मोदी के नारों से इतना झल्ला गए कि उन्होंने लोगों से कहा कि मोदी के नारों से दिल्ली वालों का हाउस टैक्स माफ हो जाता है तो वो भी उनके साथ मोदी के नाम के नारे लगाने को तैयार है। लेकिन सभा का माहौल नहीं बदलता और मोदी समर्थकों की नारेबाजी जारी रही।

arvind kejriwal jansabha 1 जनसभा में मोदी के नारों से झल्लाएं केजरीवाल, बोले मैं भी बोलूंगा मोदी-मोदी

इसके बाद केजरीवाल ने कहा कि क्या मोदी ने तुम्हारी बिजली का बिल कम कर दिया है। दिल्ली के सीएम के ये कहने के बावजूद वहां पर लगातार तीन बार मोदी-मोदी के नारे लगाए गए जिसके बाद केजरीवाल ने कहा कि मोदी के नारे लगाने वाले पागल हो गए हैं।

एमसीडी चुनाव प्रचार के चलते घोंडा विधानसभा में की थी जनसभा:-

दरअसल 25 अप्रैल को दिल्ली में एमसीडी चुनाव है जिसके चलते सभी पार्टियां प्रचार और प्रसार में जुटी है। इसी के चलते शनिवार देर शाम अरविंद केजरीवाल पूर्वी दिल्ली के घोंडा विधानसभा क्षेत्र एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे जहां पर उन्हें मोदी नाम के नारे सुनाई दिए।

arvind kejriwal jansabha 2 जनसभा में मोदी के नारों से झल्लाएं केजरीवाल, बोले मैं भी बोलूंगा मोदी-मोदी

भाजपा पर बोला तीखा हमला:-

घोंड़ा विधानसभा जाने से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री दिल्ली के गांधी नगर इलाके में रैली करने पहुंचे थे जहां पर उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि हर साल हम निगम को हजारों करोड़ देते हैं लेकिन फिर भी दिल्ली में सफाई नहीं की गई है। भाजपा वाले अपने नेताओं का हाउस टैक्स खत्म कर देते है फिर आम जनता का खत्म क्यों नहीं कर देते?

….और ऐसे ढहा मंच:-

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए शनिवार को जनसभा करना काफी मुश्किल भरा रहा। वो जैसे ही घोंडा के गौतम विहार में जनसभा में पहुंचे सबसे पहले लकड़ी का तख्ता टूट गया जिसकी वजह से अचानक मंच ढह गया। मंच के ढहते ही केजरीवाल ने अपना बैंलेस खोया और वो लड़खड़ाने लगे तभी वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और नेताओं ने उन्हें सहारा देकर गिरने से बचाया।

arvind kejriwal stage broken1 जनसभा में मोदी के नारों से झल्लाएं केजरीवाल, बोले मैं भी बोलूंगा मोदी-मोदी

 

Related posts

28 दिसंबर 2021 का राशिफल: कन्या राशि में विराजमान रहेगा चंद्रमा, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar

दुनिया की कुछ सरकारें नहीं कर पाएंगी पेगासस का इस्तेमाल, जानें वजह

pratiyush chaubey

Corona in Himachal: लाहौल में 30 बच्चों समेत कुल 36 लोग कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन अलर्ट

Rahul