दुनिया Breaking News

ब्राजील पुलिस ने ओलंपिक के लोगो वाले नशीले पदार्थ जब्त किए

rio olampic ब्राजील पुलिस ने ओलंपिक के लोगो वाले नशीले पदार्थ जब्त किए

रियो डी जेनेरियो। ब्राजील की पुलिस ने प्लास्टिक के थैलों में बंद कोकीन और अन्य नशीले पदार्थो की खेप जब्त की है, जिन पर रियो-2016 का लोगो और ओलंपिक की पांच रिंग की फोटो छपी हुई थीं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि नशीले पदार्थ रियो डी जेनेरियो में लापा के पास एक घर से बरामद किए गए, जिनमें कोकीन के 93 डोज, क्रैक के 28 और 40-कैलिबर की 13 गोलियां भी हैं। ब्राजील में ये प्रतिबंधित हैं।

rio olampic

प्लास्टिक की जिन थैलियों में नशीले पदार्थ बंद हैं, उन पर ओलम्पिक लोगो के अलावा जाने माने पेय पदार्थ के ब्रांड के लोगो भी हैं।

हाल के वर्षो में ब्राजील पुलिस ने ऐसे कई नशीले पदार्थ जब्त किए हैं, जिन पर फुटबाल खिलाड़ियों की फोटो और नाम शामिल थे।

Related posts

गूगल प्ले स्टोर से डिलीट किया गया Paytm, गैम्बलिंग के आरोप में कार्रवाई

Trinath Mishra

मुंबई निकाय चुनाव में करारी हार के बाद निरुपम ने दिया इस्तीफा

shipra saxena

ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने की तारीख़ नज़दीक, संसद में पारित नहीं हो सका मूल समझौता

Rani Naqvi