featured देश

दार्जिलिंग में बस स्टैंड के पास बम विस्फोट, कोई घायल नहीं

bomb blast, bus stand, darjeeling, pachim bangal, crpf, police, fire

दार्जिलिंग। शुक्रवार की देर रात दार्जिलिंग में एक बस विस्फोट होने का मामला सामने आया है। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के जरिए अनिश्चितकाल बंद का 69वें दिन यह हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार यह बम विस्फोट इतना ज्यादा भयानक था कि इसमें कई सारी दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं, हालांकि अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

bomb blast,  bus stand, darjeeling, pachim bangal, crpf, police, fire
bomb blast

शुक्रवार देर रात हुए बम विस्फोट की सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मी के साथ पुलिस और सीआरपीएफ जवान मौके पर पहुंच गए और स्थिति पर काबू पाया। इस हादसे में किसी भी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन अभी तक किसी ने भी इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। हादसे के बाद ही इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। यह बम विस्फोट जब हुआ था तो उस वक्त मौके पर कोई भी मौजूद नहीं था। पुलिस इस घटना की जांच में लगी हुई है। आपको बता दें कि जीजेएम अलग गोरखा लैंड की मांग कर रहा है। गोरखा लैंड की मांग को दो महीनों से भी ज्यादा वक्त हो गया है। ऐसे में अलग गोरखा लैंड की मांग के 69वें दिन यह बम विस्फोट हुआ है।

Related posts

 जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में यात्रियों से भरी बस चेनाब नदी में गिरी,18 की मौत कई घायल

rituraj

शनिवार को इन कामों के करने से शनि देव होंगे प्रसन्न, दीपक जलाने से लेकर तेल दान करना है शामिल

Pooja

बंगाल: मुर्शिदाबाद के अस्पताल में आग के बाद भगदड़, 2 की मौत

bharatkhabar