featured Breaking News देश यूपी राज्य

फिर ‘खूनी खेल’ ने ली छात्र की जान, स्टेज पार करने के लिए रेल के सामने कूदा छात्र

High Court, ordered,central government,prohibit,Blue Whale, Game, Also notices,media,

यूपी। इन दिनों ब्लू व्हेल गेम ने सुर्खियों में अपनी जगह बना रखी है। आए दिन मामले सामने आ रहे हैं कि इस गेम को जीतने के लिए लोग अपनी जान दे रहे हैं। ऐसा ही एक किस्सा शामली से सामने आया। यहां गेम का विजेता बनने की होड में एक 7वीं कक्षा के छात्र ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। उसका शव रेवले ट्रैक पर कटा हुआ बरामद किया गया।

High Court, ordered,central government,prohibit,Blue Whale, Game, Also notices,media,
Blue Whale Game

पूरा मामला कांधला इलाके के एलम गांव का है। यहां एक प्राइवेट स्कूल का छात्र निशांत इस गेम की चपेट में आ रखा था। काफी दिनों से वह ब्लू व्हेल गेम खेल रहा था। सभी स्टेजों को पार करने के बाद उसे आखिरी स्टेज को पार करने के लिए रेल के सामने कूदने का टाक्स मिला। निशांत को इस टाक्स को पूरा करने के बाद ज्वैलरी मिलने की बात कही जा रही है। खबरें हैं कि निशांत के साथ उसके दो दोस्त भी इस गेम की चपेट में थे। अपने दोस्तों में वह 49वें स्टेज पर था। जबकि उसके दोस्त 28 और 23वीं स्टेज पर थे।

फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। आपको बता दें कि आए दिन ब्लू व्हेल गेम के कारण लोग अपनी जान गवा रहे हैं। इसकी कड़ी में पुलिस महानिदेशक ने इस गेम पर प्रतिबंध लगाने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए थे। पुलिस ने अभिभावको को बच्चों की काउंसलिंग करने के लिए भी कहा है। इस गेम के लिए पूरे यूपी में अलर्ट जारी किया जा चुका है।

Related posts

नीतीश सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, 50 साल से अधिक उम्र वालों की जा सकती है नौकरी

Aman Sharma

पत्रकार सुलभ की मौत के मामले एसआईटी गठित, एसपी ने दिए निर्देश

Shailendra Singh

आरएसएस ने कहा लोगों को टी-20 का करना चाहिए बहिष्कार, चीनी कंपनी को स्पोनंसर बनाना सैनिकों का अपमान

Rani Naqvi