Uncategorized Breaking News featured

काले अंग्रेज वाले बयान पर भाजपा का पलटवार, संबित बोले इटालियन रंग 23 मई को उतर जाएगा

sambit patra

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू के ‘काले अंग्रेज’ वाले बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने सिद्धू पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि सिद्धू को अपने इटालियन रंग पर गुमान नहीं करना चाहिए, ये रंग 23 मई को उतर जाएगा. संबित पात्रा ने कहा कि सिद्धू ने नरेंद्र मोदी और हिन्दुस्तानियों के लिए जिस शब्द का इस्तेमाल किया उसे बोलने में भी उन्हें लज्जा आती है।
संबित पात्रा ने कहा कि मोदी जी को काला अंग्रेज कहना और सोनिया जी हिन्दुस्तानी कहना कहां का न्याय है. पात्रा ने कहा, “मोदी जी काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं, मोदी जी काले हैं तो क्या हुआ गरीबों के रखवाले हैं.” बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि मोदी को काला कहने वालो को समझ लेना चाहिए कि पूरा हिन्दुस्तान उन्हें प्यार करता है, और नरेंद्र मोदी पूरे हिन्दुस्तान को प्यार करते हैं. संबित पात्रा ने आरोप लगाया है कि पीएम को काला कहकर सिद्धू ने पूरे हिन्दुस्तान का अपमान किया है।
पात्रा ने सीधे-सीधे सिद्धू को संबोधित करते हुए कहा, “सिद्धू जी और कांग्रेस अपने इटालियन रंग पर न इतना गुमान कर 23 तारीख को ये रंग उतर जाएगा.” संबित पात्रा ने कहा कि सिद्धू जी राहुल गांधी को अपना कप्तान मानते हैं और उनके मुंह से ये कहना कि हिन्दुस्तानी काले होते हैं यह चाटुकारिता और परिवारवाद की पराकाष्ठा है. पात्रा ने बिना सोनिया गांधी का नाम लिए कहा कि एक परिवार ठीक है क्योंकि वह यूरोप से आईं हैं और बाकी सब काले अंग्रेज हैं. पात्रा ने कहा कि इन्हें एंडरसन, क्वात्रोची और क्रिश्चयन मिशेल रंग पसंद है।
नवजोत सिंह सिद्धू के दूसरे बयान जिसमें उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी तुलना दुल्हन से की थी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि इस एक ही वाक्य में सिद्धू जी ने कांग्रेस कि मानसिकता को दिखाया है कि कांग्रेस पार्टी रेसिस्ट भी है और सेक्सिस्ट भी. बता दें कि सिद्धू ने इंदौर में कहा था कि नरेंद्र मोदी उस दुल्हन की तरह हैं जो रोटियां कम बेलती है और चूड़ियां ज्यादा खनकाती है ताकि पड़ोसी को पता चल सके कि वो काम कर रही है।

Related posts

छत्तीसगढ़ः डॉ.रमन सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी को विनम्र श्रद्धा सुमन अर्पित किए

mahesh yadav

आरएलडी ने जारी की 35 उम्मीदवारों की सूची

Rahul srivastava

आम बजट से पहले जीएसटी काउंसिल की बैठक, जनता को मिलेगी सौगात

Breaking News