featured यूपी

बुलंदशहरः भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का दावा, 2022 में 350 पार

बुलंदशहरः भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का दावा, 2022 में 350 पार

बुलंदशहरः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने वार-पलटवार शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी भी पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही है। बीते मंगलवार को बुलंदशहर पहुंचे नवनिर्वाचित युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा कि आगमी चुनाव मजबूती के साथ लड़ा जायेगा।

प्रांशु दत्त का जिले में जगह-जगह स्वागत किया गया। भाजपा कार्यालय पहुंचने के बाद वहां पर वे युवाओं के बीच जोश भरते हुए नजर आए। गंगानगर स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचने पर प्रांशु दत्त का राज्यमंत्री ने स्वागत किया।

इस दौरान प्रांशु ने कहा कि 2022 का चुनाव बेहद ही मजबूत के साथ लड़ा जाना चाहिए। गांव-गांव जाकर सभी को सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराना होगा। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी इस बार राष्ट्रीय और विकास दोनों के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी।

प्रांशु ने कहा कि पार्टी युवाओं के साथ खड़ी है। इस बार हम 350 से ज्यादा सीटें लेकर आयेंगे। हमारी पार्टी हर वर्ग के साथ है। मंहगाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार महंगाई पर भी काबू पा लेगी।

Related posts

कर्नाटक चुनाव: राहुल गांधी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बीजेपी नहीं जानती हिंदू का अर्थ

lucknow bureua

सीतापुरः सिपाही की सूझबूझ ने घर से भाग रही युवती की ऐसे की मदद, पढ़िए पूरी खबर

Shailendra Singh

बापू पर दिए बयान पर फंसे अनिल विज, मामला बढ़ने पर दी सफाई

shipra saxena