Breaking News featured देश

भाजपा : डेंगू, चिकनगुनिया से निपट नहीं सकते तो इस्तीफा दें केजरीवाल

sambit patra 1 भाजपा : डेंगू, चिकनगुनिया से निपट नहीं सकते तो इस्तीफा दें केजरीवाल

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू व चिकनगुनिया से हो रही मौतों पर भारतीय जनता पार्टी ने मंहलवार को दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्थिति को संभालने में सक्षम नहीं हैं, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा, माननीय मुख्यमंत्री जी, जैसा कि आपने कहा है कि आप एक कलम खरीदने में भी सक्षम नहीं हैं, तो आप अपने पद से इस्तीफा क्यों नहीं दे देते? जैसा कि आपने कहा है कि दिल्ली में मुख्यमंत्री के रूप में आपकी कोई भूमिका नहीं है, तो फिर मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों के कार्यालयों पर एक करोड़ रुपये तथा विज्ञापनों पर 526 करोड़ रुपये कैसे खर्च हो गए।

sambit-patra

बेंगलुरू गए केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि उनके पास मुख्यमंत्री के रूप में कोई ताकत नहीं है, यहां तक कि वह एक कलम तक नहीं खरीद सकते और लोगों को प्रधानमंत्री व उपराज्यपाल से सवाल पूछना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यमंत्री सहित दिल्ली सरकार के तीन मंत्री दिल्ली से बाहर हैं। राजधानी में डेंगू व चिकनगुनिया से हो रही मौतों पर विपक्ष ने आप सरकार पर हमला तेज कर दिया है।

प्रवक्ता ने आप के मंत्रियों के विदेशी दौरे पर हुए खर्च पर सवाल उठाए और पूछा कि जब लोगों को उनकी सर्वाधिक जरूरत है, ऐसे में मंत्री बाहर क्यों हैं? पात्रा ने कहा, आप भाग नहीं सकते। और जब लोग सवाल पूछें, तो ईश्वर के लिए सोच-समझकर बोलें। कृपया झल्लाइए नहीं और उपराज्यपाल को दलाल या एजेंट कहने की बजाय लोकतांत्रिक तरीके से जवाब दें।

Related posts

बागपतः नेपाली महिला का गला काटकर हत्या का प्रयास, शोर मचाने पर आरोपी फरार

Shailendra Singh

राजस्थान में बीजेपी सांसद के काफिले पर हुई फायरिंग

mohini kushwaha

J&K में आलोचना के बाद केंद्र सरकार ने राज्य में सरकारी नौकरियों को लेकर किया नियमों में बदलाव

Rani Naqvi