featured देश

भाजपा सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम ने थामा ‘आप’ का दामन

Poonam azad 1 भाजपा सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम ने थामा 'आप' का दामन

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सस्पेंड लीडर और दरभंगा से सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं, पार्टी में औपचारिक रुप से शामिल होने से पहले उन्होंने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। पार्टी में शामिल होेने के बाद से ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा। यहां आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही इस बामत की घोषणा कर दी गई थी कि पूनम 13 नवंबर को आम आदमी पार्टी की सदस्यता गृहण कर सकती हैं, हालांकि अभी इस बात की घोषणा आम आदमी पार्टी की तरफ से नहीं की गई है कि पूनम को पार्टी में किस पद पर शामिल किया गया है।

poonam-azad

पार्टी में शामिल होते ही पूनम ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनका वार्ड जुनाव जीतने की औकात नहीं है, वह आज देश के वित्तमंत्र बने बैठे हुए हैं। पूनम के पार्टी में शमिल होने पर आप के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि पूनम के पार्टी में शामिल होने से पार्टी की जड़े पूर्वाचल में और मजबूत होगी इसके साथ ही पार्टी में महिला शक्ति को और बढ़ावा मिलेगा। आपको बता दें कि पूनम राजनीति में सक्रिय रही हैं, और 2003 में दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान शीला दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी हैं।

आपको बता दें कि पूनम के पति कीर्ति आजाद को डीडीसीए में वित्तमंत्री अरुण जेटली पर प्रेसीडेंट रहते हुए घोटाले का मुद्दा उठाया था, जिसके बाद कीर्ति आजाद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था, कीर्ति आजाद बिहार के दरभंगा से सांसद हैं। पूनम ने इसपर कहा था कि उनके पति ने पार्टी के नीतियों के खिलाफ कोई काम नहीं किया था, उनपर गलत आरोप हैं उनके खिलाफ साजिश हुई है, 25 साल की सक्रिय राजनीति में रहे हैं।

पूनम ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मैं आप में शामिल हुई हूं, क्योंकि मैं इस पार्टी का सुनहरा भविष्य देख रही हूं। यह पार्टी आम आदमी की पीड़ा गहराई से समझती है और झूठ-फरेब भरे राजनीतिक माहौल के बीच सच्चाई की राह पर चल रही है।उन्होंने कहा, “भाजपा छोड़कर मेरे आप में शामिल होने का मुख्य कारण केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली हैं। जेटली जी ने हमलोगों का बहुत उत्पीड़न किया है।

पूनम ने कहा, “मेरे पति कीर्ति ने भ्रष्टाचार से लड़ने की कोशिश की और उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया। डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार उस समय हुआ था, जब अरुण जेटली उसके अध्यक्ष थे। कीर्ति आजाद बिहार के दरभंगा से सांसद हैं। उनके पिता भागवत झा आजाद संयुक्त बिहार के मुख्यमंत्री थे।

Related posts

आपातकालीन सेवाएं छोड़कर समस्त शासकीय कार्यालयों को बंद किए जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी

Shubham Gupta

जर्मनी के हैम्बर्ग में अब से थोड़ी देर बाद शुरू होगी जी-20 की शिखर बैठक

Srishti vishwakarma

सपा का सवाल-अपने भ्रष्ट मंत्रियों को जेल कब भेजेंगे योगी आदित्यनाथ

Pradeep Tiwari