Breaking News featured यूपी

भाजपा ने यूपी में दयाशंकर की पत्नी स्वाति को बनाया महिला इकाई प्रमुख

BJP appointed Dayashankars wife Swati as womens wing chief in UP भाजपा ने यूपी में दयाशंकर की पत्नी स्वाति को बनाया महिला इकाई प्रमुख

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को पार्टी से निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह को पार्टी की उत्तर प्रदेश महिला इकाई की प्रमुख नियुक्त किया। दयाशंकर को बसपा प्रमुख मायावती के लिए अभद्र शब्द का इस्तेमाल करने के कारण मचे घमासान के बाद पार्टी से निकाला गया था और दयाशंकर को जेल जाना पड़ा था। पार्टी प्रवक्ता चंद्र मोहन ने मीडिया को बताया कि पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रमुख केशव प्रसाद मौर्य ने स्वाति सिंह को पार्टी की प्रदेश महिला इकाई प्रमुख नियुक्त किया है और मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर को एससी/एसटी मोर्चा प्रमुख तथा हैदर अब्बाद चांद को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रमुख बनाया है।

bjp-appointed-dayashankars-wife-swati-as-womens-wing-chief-in-up

बता दें कि भाजपा के निष्कासित नेता ने मायावती के खिलाफ टिकट बंटवारे को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी जिसके बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था और बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर कुछ दिनों बाद रिहा कर दिया था। उसके बाद दयाशंकर ने मैनपुरी के घिरोर कस्बे में आयोजित रैली में मायावती पर फिर से अभद्र टिपप्णी करते हुए उनकी तुलना कुत्ते से की थी। उन्होंने कहा था, मायावती एक डरपोक महिला है, मायावती उस कुत्ते जैसी है जैसे गली में कोई गाड़ी जाती है तो कुत्ते उस गाड़ी के पीछे दौड़ने लगते है और जैसे ही गाड़ी में ब्रेक लगता है तो कुत्ते पीछे भाग जाते है।

हालांकि इस टिपप्णी के बाद जब नेता को लगा कि शायद उन्होंने कुछ गलत कह दिया है तो उन्होंने अपनी बात को ही पलट दिया और सफाई देते हुए कहा था, हमने मायावती को कुत्ता नहीं कहा, बल्कि ये कहा कि मायावती और उनके नेता हमें कुत्ता बताते है। इस कार्यक्रम में दयाशंकर के साथ उनकी पत्नी स्वाति भी मौजूद थी।

Related posts

नेत्री से अभिनेत्री बनीं मौसमी चटर्जी का आज है हैप्पी बर्थडे, जानें खास बातें

bharatkhabar

बुधवार दोपहर से लापता तीन बच्चियों के मिले शव, पुलिस ने जताई ये आशंका

Shailendra Singh