September 26, 2023 11:25 am
featured बिहार

Bihar News: 16 साल बाद आनंद मोहन सिंह सहरसा जेल से हुए रिहा

6m1huuro anand mohan Bihar News: 16 साल बाद आनंद मोहन सिंह सहरसा जेल से हुए रिहा

Bihar News: बिहार में गोपालगंज डीएम और वरिष्ठ आईएएस जी कृष्णैया की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन सिंह आखिरकार जेल से रिहा हो गए। वह बीते 16 साल से सहरसा जेल में बंद थे।

ये भी पढ़ें :-

27 अप्रैल 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

आनंद की रिहाई बिहार सरकार द्वारा लोक सेवक हत्या कानून में संशोधन की वजह से संभव हो सकी है। जेल से छूटने के बाद वह सीधे पंचगछिया गांव के लिए रवाना हो गए हैं।

आनंद मोहन अपने बेटे और आरजेडी विधायक चेतन आनंद की सगाई पर 15 दिनों की पैरोल पर बाहर आए थे। बुधवार को ही उन्होंने सरेंडर किया था। अब अचानक इसके बाद रात भर जेल में रहने के बाद उन्हें गुरुवार की अल सुबह हमेशा के लिए रिहा कर दिया गया।

बता दें कि करीब 17 साल पहले बिहार में गोपालगंज के डीएम जी कृष्णैया की हत्या हुई थी. इस मामले में मुख्य आरोपी और बाहुबली सांसद आनंद मोहन सिंह को आजीवन कारावास की सजा हुई थी।

यह सब कानूनी प्रक्रिया हैः अभिषेक झा
आनंद मोहन की रिहाई पर जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि यह सब कानूनी प्रक्रिया है। हम लोग न्यायालय के फैसले का, कानून का सम्मान करते हैं। इसको कुछ लोग बेवजह राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं ताकि उनका लाभ हो सके। आनंद मोहन का आचरण जेल के अंदर अच्छा रहा है। इस मसले पर विशेष टिप्पणी करना उचित नहीं है।

Related posts

AIIMS की स्टडी: भारत में कोरोना से मौत कम

Saurabh

ENG VS IND: 5TH Test match, कुक की शानदार पारी के बाद, भारतीय गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी

mahesh yadav

ललित कुमार ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी की ली सदस्यता, कई ओर लोग भी शामिल

Rahul