बिहार featured

राजीव गांधी की ‘बोफ़ोर्स घोटाला’ में कोई भूमिका नहीं-सत्यपाल मलिक

03 37 राजीव गांधी की 'बोफ़ोर्स घोटाला' में कोई भूमिका नहीं-सत्यपाल मलिक

नई दिल्ली। बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक की ओर से पूर्व पीएम राजीव गांधी से जुड़ा एक बड़ा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने पूर्व पीएम राजीव गांधी को एक ईमानदार शख्सियत बताया है। बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक अपने बेबाक विचारों के कारण जाने जाते हैं। सार्वजनिक मंच पर अपने विचार में भी वो इस बात की परवाह नहीं करते कि उनके बयानों से किसे ख़ुशी और किसे तकलीफ नुक़सान हो सकता है।

03 37 राजीव गांधी की 'बोफ़ोर्स घोटाला' में कोई भूमिका नहीं-सत्यपाल मलिक

राजीव गांधी एक ईमानदार व्यक्ति थे

बता दे कि हाल ही में बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी एक ईमानदार व्यक्ति और अच्छे इंसान थे और बोफ़ोर्स घोटाले में उनकी कोई भूमिका नहीं थी। बता दे कि सत्यपाल मलिक की ओर से ये बात श्रम संसाधन विभाग द्रारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोली गई है जिसके बाद से वो लगातार चर्चा में आ गए हैं।

उन्होंने कहा कि फ़िलहाल यहां वो फ़ोरम नहीं है लेकिन बोफ़ोर्स मामले में एक बात ज़ुबान पर आ गयी है तो कह देता हूं। फिर इसी संदर्भ में उन्होंने कहा कि राजीव गांधी एक ईमानदार आदमी थे, बढ़िया आदमी थे। उन्होंने बोफ़ोर्स प्रकरण की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ‘उनके (राजीव गांधी) आस-पास तीन-चार लोग थे जिन्होंने उनके परिवार के ज़रिये मश्विरा दिया कि हर राष्ट्र के प्रधान विदेश में कुछ ना कुछ बाहर रखते हैं।

बिहार-कर्नाटक को लेकर तेजस्वी और मोदी में छिड़ा ट्वीटवार

फिर सत्यपाल मलिक ने कहा कि बोफ़ोर्स मामले में जो घूस लिया गया वो दूसरे लोगों ने लिया। राजीव गांधी को इसलिए इस मामले में ख़ामियाज़ा उठाना पड़ा क्योंकि वो उनके बचाव में लग गए जो उन्हें नहीं करना चाहिये था। लेकिन वो उनकी मजबूरी थी. अंत में सत्यपाल मलिक ने कहा कि ये आस-पास के लोग ये कहीं का नहीं छोड़ते हैं आपको।

आपको बता दे कि बोफोर्स तोप सौदे के चलते 1980 के दशक में देश की राजनीति में भूचाल सा आ गया था। 1989 में कांग्रेस को इसकी वजह से सत्ता तक गंवानी पड़ी थी। मामले में आरोपी इटली के बिजनसमैन ओत्तावियो क्वात्रोकी की गांधी परिवार से कथित नजदीकी सवालों के घेरे में रही है। ऐसे में बिहार के राज्यपाल का ये बयान काफी चौंकाने वाला है।

बिहार-तेजस्वी को बंगला खाली करने से मिली राहत-कोर्ट ने आदेश पर लगाई रोक

Related posts

सीएम योगी का वाराणसी को ‘जाम मुक्त’ करने का संकल्प हो रहा सार्थक,  दो दिन में यातायात में सुधार

Saurabh

कान्स फिल्म फेस्टिवल-16 सालों से रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय का जलवा

mohini kushwaha

भारत की एनएसजी सदस्यता के लिए अमेरिका की अपील

bharatkhabar