बिहार देश

बिहार अपडेट बिहार मे 188 नए संक्रमित मिले

download बिहार अपडेट बिहार मे 188 नए संक्रमित मिले

बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरूवार को जारी कोरोना की पहली रिपोर्ट में पटना के 188 नये संक्रमित मिले हैं। इनमें चार साल के बच्चे से लेकर 55 साल के वृद्ध भी शामिल हैं। नए संक्रमितों के साथ बिहार में कोरोना के कुल मामले 10393 हो गए हैं।पांच लोगों की मौत हो गई है।

रिपोर्ट के हिसाव से औरंगाबाद में 17, बाँका में 2, बेगूसराय में 2, भागलपुर में 23, भोजपुर में 29, बक्सर में 12, दरभंगा में 3, गोपालगंज में 1, जमुई में 5, जहानाबाद में 5, कैमूर में 2, कटिहार में 1, खगड़िया में 1, किशनगंज में 6, लखीसराय में 15, मधेपुरा में 15, मधुबनी में 7, मुजफ्फरपुर में 39, नालन्दा में 7, नवादा में 13, पटना में 64, पूर्णिया में , सुपौल में 2 और पश्चिमी चंपारण में 11 संक्रमित मिले।

इन सब के बिच एक अच्छी खबर ये है कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 189 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए है और उन्हें अस्पतालों से घर लौटने की इजाजत दे दी गयी है। डाक्टरों ने फिलहाल उन्हें होम क्वारंटीइन में रहने और कोरोना से बचाव की सलाह दि है । वही, राज्य में अबतक 6669 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 77 फीसदी हो गयी। राज्य में अभी 1887 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं जिनका इलाज अस्पतालों में किया जा रहा है। जबकि कोरोना संक्रमित 56 मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है।

Related posts

पश्चिम उत्तर प्रदेश अलर्ट पर अगले 2 घंटे में आ सकता है चक्रवात, आंधी और तूफान

piyush shukla

मैं सिर्फ एक ही मोदी को पहचानता हूं: बाबा रामदेव

Rani Naqvi

Delhi MCD Election 2022: नगर निगम के 250 वार्डों पर कल होगा मतदान, सुरक्षा कर्मी तैनात

Rahul