Breaking News featured देश पर्यटन राज्य

Re-Development User Charge लगायेगा रेलवे, यात्रियों को मिलेगी विशेष सुविधा

Indian Railway copy 1 Re-Development User Charge लगायेगा रेलवे, यात्रियों को मिलेगी विशेष सुविधा
  • भारत खबर || नई दिल्ली

भारतीय रेलवे Indian Railway ने अब यात्रियों पर Re-Development User Charge लगाने की बात कही है। बताते चलें कि अब सफर करने वाले यात्रियों का रेलवे टिकट पहले से महंगा हो जाएगा। इसमें भारतीय रेलवे Indian Railwayने Re-Development User Charge लगाकर 10 से ₹35 तक की वृद्धि की है।यह निर्णय री-डेवलप किए गए रेलवे स्टेशन की विशेष सुविधा के लिए यात्रियों से चार्ज वसूला जाएगा। यह प्रस्ताव भारतीय रेलवे ने जारी किया है इसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। भारतीय रेलवे का कहना है किरेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण के कार्य को ध्यान में रखकर ऐसा किया गया है।

Indian Railway copy Re-Development User Charge लगायेगा रेलवे, यात्रियों को मिलेगी विशेष सुविधा

भारतीय रेलवे विभाग का कहना है कि जिन रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का आवागमन सबसे ज्यादा अधिक होगा वहां पर यात्रियों से Re-Development User Charge लिया जाएगा। जिसकी कीमत 10 से ₹35 तक होगी।इसी के साथ-साथ फर्स्ट क्लास सीट में सफर करने वाले यात्रियों से एक्स्ट्रा Re-Development User Charge भी लिया जा सकता है।

लगभग 1000 से 700 स्टेशनों पर लगाया जायेगा Re-Development User Charge 

गौरतलब हो कि यह चार्ज भारतीय हवाई अड्डे पर वसूला जाता है। इस प्रस्ताव को लेकर भारतीय रेलवेIndian Railway विभाग का कहना है कि संपूर्ण भारत देश में लगभग 7000 रेलवे स्टेशन हैं जिनमें लगभग 1000 से 700 स्टेशनों पर इस Re-Development User Charge को लागू किया जाएगा। भारतीय रेलवे Indian Railway का कहना है कि इससे ऐसा करने से यात्रियों को विशेष सुविधा भी प्राप्त होगी रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण के लिए फंड भी आसानी से जमा हो सकेगा।

Related posts

सीएम रावत से पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया के देहरादून चैप्टर के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की

Rani Naqvi

अजय देवगन के फ्रेंक पर भड़की काजोल, बोली ये घर में नहीं चलेगा

Rani Naqvi

41 कोल ब्लॉक्स की नीलामी पर बोले पीएम मोदी, भारत कोरोना को अवसर बना कर आगे बढ़ेगा

Rani Naqvi