देश बिहार

बिहार बोर्ड में लड़कियों का रिजल्ट रहा अव्वल, 90 फीसदी से ज्यादा मिली सफलता

student बिहार बोर्ड में लड़कियों का रिजल्ट रहा अव्वल, 90 फीसदी से ज्यादा मिली सफलता

एजेंसी, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट रिजल्ट 2019 में एक बार फिर बेटियों का दबदबा रहा। प्रदेश के 14 जिलों में बेटियों का रिजल्ट बेहतर रहा। इन जिलों में 90 फीसदी से अधिक छात्राएं सफल रही हैं। वहीं, पांच जिलों में बेटियों का रिजल्ट बेहतर नहीं रहा।

पटना समेत सूबे के अधिकतर जिलों में उत्तीर्णता में बेटों को बेटियों ने पीछे छोड़ दिया है। बेटियों की सफलता का प्रतिशत भी बेहतर रहा।

पटना जिले की बात करें तो इंटर परीक्षा में 31 हजार 16 छात्राएं शामिल हुईं। इसमें 25 हजार 238 छात्राएं सफल रहीं। वहीं, छात्रों की बात करें तो कुल छात्र 37 हजार 630 परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें 30 हजार 945 को सफलता मिली। इसके अलावा पटना जिले में प्रथम श्रेणी में 12 हजार 217 बेटियों ने जगह बनाई है। भोजपुर जिले में भी बेटों की अपेक्षा बेटियां अधिक सफल रहीं। भोजपुर से कुल 15 हजार 606 छात्राओं में 12 हजार 440 को सफलता मिली। वहीं 24 हजार 563 छात्र में 19 हजार 478 छात्र ही सफल हुए। यह स्थिति कई और जिलों की है।

कई जिलों में प्रथम श्रेणी में बेहतर रहीं बेटियां : बक्सर जिले में प्रथम श्रेणी में 2787 छात्राओं को सफलता मिली है। यही स्थिति सीवान की है। सीवान में 8799 छात्राओं तो 7302 छात्रों को प्रथम स्थान मिला है। सुपौल जिले में 3007 छात्राएं तो 2668 छात्रों को ही प्रथम श्रेणी में सफलता मिली।

पटना के 82 % विद्यार्थी सफल रहे हैं। नालंदा से 70।86 %, भोजपुर से 79।45 %, बक्सर से 78।04 %, रोहतास से 81।04 %, कैमूर से 82।37, गया से 69।32 %, जहानाबाद से 83।10 %, नवादा से 82।29 %, भागलपुर से 75।35 % छात्र सफल रहे हैं।

Related posts

मुलायम भी बुलाएंगे तब भी सपा में शामिल होने नहीं जाउंगा: अमर सिंह

Rani Naqvi

यूपी में व्यवसायिक विस्तार करने की ओर अग्रसर वॉलमार्ट, 6 नए स्टोर खेलने का प्रस्ताव

Trinath Mishra

Republic Day 2023 Traffic Advisory: गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन मार्गों पर जाने से बचें

Rahul