featured देश राज्य

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, जितिन प्रसाद के भाई और भाई ने थामा बीजेपी का दामन

Nilima Prasad

लखनऊ। प्रदेश में चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियाों में घमासान जारी है। वहीं पार्टी के सदस्ययों के दल बदलने का दौर भी लगातार जारी है। हाल ही में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस को ये झटका पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के भाई जयेश प्रसाद और भाभी नीलिमा ने दिया है उन्होंने बीते गुरूवार को कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। दोनों को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय ने लखनऊ मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई।

Nilima Prasad
Nilima Prasad

बता दें कि जयेश प्रसाद अपने स्थानीय निकाय शाहजहांपुर से 2 बार एमएलसी रहे हैं। वहीं नीलिमा प्रसाद ने भी अपने हजारों समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। जयेश ने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद मीडिया से हुई बातचीत में कहा कि उन्होंने मंत्री सुरेश खन्ना के बुलावे पर पार्टी ज्वाइन की है। उन्होंने कहा कि सुरेश खन्ना का मर्ग्दास्र्हन उन्हें हमेशा ही मिलता रहा है। अब पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी वे उसे पूरी ईमानदारी से निभाने का प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री नगर विकास सुरेश खन्ना, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राकेश त्रिवेदी, प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई, प्रदेश मंत्री गोबिन्द नरायण शुक्ला, संतोष सिंह, प्रदेश प्रवक्ता डॉ चन्द्रमोहन, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी आलोक अवस्थी, हिमांशु दुबे, सह सम्पर्क प्रमुख डॉ तरूण कान्त त्रिपाठी मौजूद रहे।

साथ ही उल्लेखनीय है कि जयेश प्रसाद शाहजहांपुर स्थानीय निकाय से 2004 और 2010 में प्रतिनिधि रहे है। इनके चाचा जितेन्द्र प्रसाद शाहजहांपुर से 1971, 1980, 1984, 1999 में लोकसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ वे अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिंन्हा राव और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के राजनैतिक सलाहकार भी रहे।

Related posts

राजस्थान विधानसभा चुनाव: चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज

mohini kushwaha

अरुण जेटली के दूसरे केस में केजरीवाल को कोर्ट से नोटिस

Srishti vishwakarma

लखनऊ: आज से खुलेंगे सिनेमा हाल, जिम और स्टेडियम, मगर जारी रहेंगी ये शर्तें

Shailendra Singh